prasiddh krshna, शानदार गेंदबाज़ी से Team India की वापसी Source : Social Media
Ongoing Series

Oval Test में चमके Prasidh Krishna, शानदार गेंदबाज़ी से Team India की वापसी

prasiddh krshna, शानदार गेंदबाज़ी से Team India की वापसी

Juhi Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा। जहां एक ओर गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज़ों ने भी संयम दिखाकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस दिन का सबसे बड़ा नाम रहा तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने पहली बार किसी टेस्ट पारी में चार विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रसिद्ध कृष्णा को इस सीरीज के पिछले दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी थी। लेकिन ओवल टेस्ट में जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने शानदार लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करते हुए चार अहम विकेट झटके। इस प्रदर्शन में उन्होंने सिर्फ 62 रन दिए, और यह अब तक उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल बन गया है। इससे पहले उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/42 का था, जो उन्होंने सिडनी में किया था।

इस पारी में उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ और लोअर ऑर्डर के जेमी ओवरटन व गस एटकिंसन को पवेलियन लौटाया। उनकी गेंदबाज़ी में जिस तरह की सटीकता और स्विंग देखने को मिली, उसने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया। सिराज ने भी इस पारी में अपनी रफ्तार और धार दिखाई और 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को सिर्फ 247 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी करुण नायर ने खेली, जिन्होंने 57 रन बनाए। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रनों की बढ़त मिली, लेकिन भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत में ही उस बढ़त को खत्म कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और अब टीम के पास 52 रन की बढ़त हो चुकी है। तीसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि वह इस बढ़त को 250 या उससे ऊपर ले जाए, ताकि इंग्लैंड को आखिरी पारी में दबाव में डाला जा सके।

ओवल टेस्ट का यह दूसरा दिन भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा। जहां एक ओर गेंदबाज़ों ने इंग्लिश टीम की कमर तोड़ी, वहीं दूसरी ओर युवा खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी से खेल दिखाया। प्रसिद्ध कृष्णा के लिए यह दिन खास बन गया, और उनके इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वो टीम इंडिया के लिए कितने उपयोगी हो सकते हैं। अब सभी की निगाहें तीसरे दिन पर हैं, जहां भारत को एक मज़बूत स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को बैकफुट पर रखना होगा। अगर प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसी गेंदबाज़ी आखिरी पारी में दोहराई गई, तो टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतकर सीरीज में सम्मानजनक समापन कर सकती है।