भारत और इंग्लैंड के बिच ODI सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में शानदार खेल भारतीय टीम की ओर से सभी को देखने को मिला टॉस इंग्लैंड के नाम रहा था। लेकिन मुकाबला भारत ने अपने नाम किया भारत ने इस मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की ये मुकाबला नागपुर में खेला गया इस मुकाबले में 2 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया एक गेंदबाज और एक बल्लेबाज और साथ ही लम्बे समय बाद टीम में वापसी की श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मुकाबले में हर्षित राणा की शुरुआत तो ख़ास नहीं रही थी लेकिन उसके बाद शानदार वापसी उनसे देखने को मिली डेब्यू मुकाबले में हर्षित राणा ने अपनी टीम के लिए 3 मह्त्वपूर्ण विकेट चटके।
भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया. शुभमान गिल ने 87 रन, श्रेयस अय्यर ने 59 रन और अक्षर पटेल 52 रन की शानदार पारी खेली तीनों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतक जमाये। इससे पहले जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जैकब बेथेल (51) और जोस बटलर (52) ने अर्धशतक जमाकर इंग्लैंड को 248 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा (3/26) और हर्षित राणा (3/53) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
विराट कोहली घुटने की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए। विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में मौका मिला । रोहित शर्मा की खराब फॉर्म से इस मुकाबलें में भी बरकरार रही रोहित एक और असफलता का सामना करना पड़ा क्योंकि वह सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए।
गेंदबाजी विभाग में भारत ने हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया है जिन्होंने पुणे में चौथे टी20 मैच में तीन विकेट लिये थे. मैदान से हमारे संवाददाता प्रत्यूष राज ने बताया है कि खेल के लिए लाल मिट्टी वाले विकेट का उपयोग किया जाएगा इसलिए भारत ने तीन तेज गेंदबाजों को चुनने का विकल्प चुना है।
पहले ODI में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
शुबमन गिल - 87 (96 )
श्रेयस अय्यर - 59 (36 )
अक्षर पटेल - 52 (47 )