इन दिनों खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में इंडिया ए ने अपनी जगह पक्की कर ली है | भारतीय टीम ने लगातार दो जीत हासिल की, जिसके बाद वो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच गए है | इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान की टीम से था जो भारत ने 7 रन से जीता | इसके बाद दूसरे मैच में इंडिया ने UAE को 7 विकेट से मात दी |
भारत को अभी भी अपने ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मैच खेलना है | इंडिया ए का तीसरा मुकाबला ओमान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जायेगा | हालांकि इस मैच का इंडिया के सेमीफाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा|
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूद है | भारत के आलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, यूएई और ओमान है | इस ग्रुप में अब तक केवल भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है | अब ये देखना होगा की इंडिया के आलावा इस ग्रुप से कौन सी टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है |
यूएई के खिलाफ भारत का मुकाबला अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था जिसमें मैन इन ब्लू ने एकतरफा जीत हासिल की | टॉस जीतकर UAE ने बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था जिसके बाद उनकी टीम 16.5 ओवर में महज़ 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई | भारत के गेंदबाज़ रसिख सलाम ने इस मुकाबले में तीन विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया |
भारत ने 108 का लक्ष्य 10.5 ओवर में चेज़ कर लिया और 111/3 रन बनाकर जीत हासिल की | भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने उतरे थे | अभिषेक ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 241.67 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों में 58 रन बनाए | उनके आलावा कप्तान तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए | अंत में आयुष बदोनी ने 12* और नेहाल वढेरा ने 6* रनों पर नाबाद रहते हुए भारत को जीत दिला दी |