Ongoing Series

IND vs SA: संजू सैमसन, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह की चमक में भारत की धमाकेदार जीत

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 148 रनों पर समेटा, संजू और तिलक के शतकों से 283/1 का विशाल स्कोर

Anjali Maikhuri

IND vs SA 4th T20I अर्शदीप सिंह की नई गेंद की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेले गए अंतिम T20I में 284 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका को 148 रनों पर समेट दिया।

इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों की मदद से भारत ने 20 ओवर में 283/1 का स्कोर बनाया। यह सीरीज में दोनों बल्लेबाजों का दूसरा शतक है।

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली है। इस साल जून में T20 विश्व कप जीतने के बाद से भारत ने अभी तक कोई द्विपक्षीय T20I सीरीज नहीं हारी है। उन्होंने श्रीलंका, बांग्लादेश और अब दक्षिण अफ्रीका को हराया है।

पिछले कुछ समय से एक अलग फॉर्म में नज़र आ रहे हैं संजू सेमसन इस मुकाबले में बनाया गया शतक उनका इस सीरीज का दूसरा शतक है साथ ही तिलक वर्मा ने लगातार दूसरा शतक इस मुजकाबले में ज्यादा पूरी तरीके से देखा जाए तो आखरी T20 मुकाबला संजू सेमसन , तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह के नाम रहा