जीत के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम  Source : Social Media
Ongoing Series

BGT 2024 : मेलबर्न टेस्ट हारा भारत, सीरीज में 2-1 से आगे ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीता, सीरीज में 2-1 से पीछे टीम इंडिया

Ravi Kumar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट़्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के 340 रन के लक्ष्य के सामने पूरी टीम इंडिया सिर्फ 155 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में मैच को ड्रा करने के लिए डिफेंस पर भरोसा जताया। खासकर तब जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल शुरुआत में ही जल्द आउट हो गए। वहां से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने गज़ब का धैर्य दिखाया। जायसवाल ने 208 गेंदों पर 84 रन बनाए लेकिन थर्ड अंपायर के एक गलत फैसले के कारण उन्हें आउट डे दिया गया। जायसवाल के आउट होते ही भारतीय फैंस स्टेडियम में चीटर चीटर चिल्लाने लगे।

यशस्वी जायसवाल कंट्रोवर्सिअल डिसिशन

दरअसल यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर भारतीय टीम के मैच ड्रा की उम्मीदों को बनाए हुए थे। लेकिन पारी के 71वें ओवर में पैट कमिंस की एक शार्ट बॉल पर पुल करने के प्रयास में वह विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे। लेकिन ग्राउंड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। जिसके बाद पैट कमिंस ने रिव्यु लिया। थर्ड अंपायर शर्फुद्दौला इब्ने शाहिद ने लेकिन जायसवाल आउट दे दिया जबकि अल्ट्रा एज में साफ़ देखा जा सकता था कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ था। लेकिन थर्ड अंपायर ने लाइव पिक्चर का सहारा लिया जहां उसमें गेंद उस जगह से अपनी लाइन बदल रही थी जहां गेंद और बल्ले का संपर्क सबसे करीब था।

यशस्वी जायसवाल आउट देने पर अंपायर से सवाल करते हुए

जायसवाल ने अपनी पारी में कुल 8 चौके लगाए। उन्होंने दूसरे सेशन में ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। लेकिन पंत के आउट होते ही टीम इंडिया के बल्लेबाज आयाराम गया राम के खेल लग गए और लगभग 1 घंटे में सिर्फ 34 रन पर बचे 7 विकेट खो दिए। 2011 के बाद यह मेलबर्न में भारत की पहली हार है। पंत के बाद नितीश रेड्डी, रवीन्द्र जडेजा वाशिंगटन सुंदर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। इससे पहले हालांकि भारत के स्टार बल्लेबाज एक बार फिर से योगदान देने में विफल रहे जब कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। केएल राहुल इस बार खाता भी नहीं खोल पाए। उनको मेजबान टीम के कप्तान ने ही आउट किया। वहीं, विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने।

मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अब 2-1 से आगे हो गया है। भारत ने पर्थ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड और अब मेलबर्न में जीत हासिल की है। सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में हुआ था लेकिन बारिश से प्रभावित यह मैच ड्रा के तौर पर ही समाप्त हुआ था। यह मुकाबला भारत के नजरिए से बेहद ही अहम था क्योंकि टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह दांव पर लगी है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच में मात देकर पहली बार लंदन के लॉर्ड्स में होने जा रहे फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। अब दोनों टीम के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।