भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र आए। उनके जवाबिया अंदाज से एक बार फिर मीडिया जगत में शोर हो गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब गौतम गंभीर से यह पूछा गया कि क्या कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलेंगे, तो इस पर हेड कोच ने कहा कि कल हम विकेट को देखने के बाद ही अपनी प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे।
सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा की जगह कोच गौतम गंभीर को देखकर सब रोहित के ड्रॉप होने की आशंका लगा रहे हैं। क्योंकि मैच से पहले अमूमन कप्तान मैच की पूर्व संध्या पर बातचीत के लिए आते हैं। जब कोच गौतम गंभीर से कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के ना आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है और प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच की मौजूदगी काफी होनी चाहिए।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुए है कि वो आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे या फिर नहीं। जिसपर कोच गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित के साथ सब कुछ ठीक है और मुझे नहीं लगता कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका नहीं आना कोई चर्चा का विषय होना चाहिए। हेड कोच यहां पर मौजूद है और यह बेहतर होना चाहिए। हम कल पहले विकेट देखेंगे और उसके हिसाब से ही अपनी प्लेइंग इलेवन चुनेंगे।
हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की बातें पब्लिक तक नहीं पहुंचनी चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से ईमानदारी से बातचीत की थी क्योंकि उनके परफॉरमेंस के आधार पर ही उन्हें टीम में रखा जाता है। ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गौतम गंभीर ने कहा कि यह सिर्फ रिपोर्ट हैं, कोई सच नहीं।
गौतम गंभीर ने कहा कि जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। आपको एक ही चीज ड्रेसिंग रूम में रख सकती है और वह है आपका प्रदर्शन। ईमानदारी से बात कहनी चाहिए और किसी भी टीम के लिए ईमानदारी बहुत महत्वपूर्ण है। गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की है। गंभीर ने कहा,‘हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करने की जरूरत है। हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं।
गौतम गंभीर ने यह बात भी कन्फर्म की कि तेज गेंदबाज आकाशदीप कमर में जकड़न के कारण सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे। हालांकि आकाशदीप की जगह कौन खेलेगा इस बात का कोई खुलासा नहीं किया गया। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैच में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और ध्रुव जुरेल सिडनी टेस्ट में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं जबकि शुभमन गिल की वापसी से भी इंकार नहीं किया जा सकता। टीम से आकाशदीप का बाहर होना निश्चित है लेकिन उसके अलावा मोहम्मद सिराज या जसप्रीत बुमराह में से कोई एक बाहर हो सकता है। बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए शायद बुमराह को आराम देने पर विचार किया जा सकता है। वहीं ऋषभ पंत भी इस मैच में ड्रॉप हो सकते हैं। जबकि कप्तान रोहित शर्मा पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।