भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला ए़़डिलेड में खेला जाएगा। ये मुकाबला पिंक गेंद से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का भी ऐलान कर दिया है। सीरीज जीतने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है। भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए 2 बदलाव संभव है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल टीम से बाहर जाते हुए दिख सकते है। भारतीय टीम के बारे में कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने बात की है।
रवि शास्त्री ने एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा है की भारत को ओपनिंग के लिए राहुल के साथ ही जाना चाहिए। रवि शास्त्री ने कहा
रोहित का मिडिल ऑर्डर में आना और के एल राहुल का ओपन करना शानदार चुनाव है। यह एक शानदार प्रमोशन है क्योंकि इस फैसले पर कोई संदेह नहीं है। वह बहुत अनुभवी है। मध्यक्रम में आपको उस अनुभव की जरूरत होती है। यह सेटअप में अनुभव और युवाओं का सही मिश्रण है, इसलिए चाहे वह बल्लेबाजी की शुरुआत करें या मध्य क्रम में जाए, चुनाव उसका है। उसके पास इतना अनुभव है कि वह देख सकता है कि जब ऑस्ट्रेलिया की बात आती है तो वह कहां सबसे खतरनाक है।
बैटिंग ऑर्डर पर आगे बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा
ऑस्ट्रेलिया उन्हें कहां नहीं देखना चाहेगा? यही वह पद है जिसे उसे चुनना चाहिए। और वह टीम का कप्तान है, इसलिए वह ऐसा कर सकता है। मुझे लगता है कि उन्हें (राहुल को) ओपनिंग करते रहना चाहिए क्योंकि रोहित के पास यहां (ऑस्ट्रेलिया) आने के बाद से ज्यादा समय नहीं है। बहुत जल्दी ही उन्हें प्रधानमंत्री 11 का वह मैच खेलना पड़ा। लेकिन मैं कहूंगा कि उसी सेटअप को जारी रखें। वह (रोहित) पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।