आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-1 मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बेहद खास रहा। टीम ने पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में हराकर 9 साल बाद फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले RCB तीन बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार खिताब से चूक गई। अब एक बार फिर उसके पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। इस बार टीम का प्रदर्शन भी दमदार रहा है और सबसे खास बात RCB के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो अब तक अपने करियर में कभी भी कोई फाइनल मुकाबला नहीं हारा है।
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड की, जो RCB के प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं। हेजलवुड ना सिर्फ शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, बल्कि उनका 'लकी रिकॉर्ड' भी फैंस को उम्मीद की नई किरण दे रहा है।
हेजलवुड का फाइनल रिकॉर्ड है लाजवाब
2012: चैंपियंस लीग टी20 – सिडनी सिक्सर्स विजेता
2015: वनडे वर्ल्ड कप – ऑस्ट्रेलिया विजेता
2020: बिग बैश लीग – सिडनी सिक्सर्स विजेता
2021: आईपीएल – चेन्नई सुपर किंग्स विजेता
2021: टी20 वर्ल्ड कप – ऑस्ट्रेलिया विजेता
2023: वनडे वर्ल्ड कप – ऑस्ट्रेलिया विजेता
यानि अब तक जॉश हेजलवुड ने 6 बड़े फाइनल मुकाबले खेले हैं और हर बार उनकी टीम को जीत मिली है। इस सीजन में भी हेजलवुड ने RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने आग उगलती गेंदबाजी की और टीम को सिर्फ 101 रनों पर समेट दिया। हेजलवुड ने 21 रन देकर 3 अहम विकेट लिए – जॉश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर और अजमतुल्लाह ओमरजई। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया – वो RCB के पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने प्लेऑफ में दो बार तीन विकेट लिए हैं। अब तक इस सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 15.80 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।