Shreyas Iyer with Abhishek Sharma Image Source: Social Media
IPL 2025

अभिषेक शर्मा के शतक के बाद श्रेयस अय्यर का मजेदार एक्ट इंटरनेट पर वायरल

अभिषेक शर्मा के शतक के बाद श्रेयस अय्यर की मजेदार हरकत से इंटरनेट पर हंसी का माहौल

Darshna Khudania

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी जीत दिलाई। शतक पूरा करने के बाद श्रेयस अय्यर ने अभिषेक से नोट मांगकर सभी को हंसा दिया। इस पारी के साथ अभिषेक ने आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया।

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक अद्भुत शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। अभिषेक ने अपनी ये शतक हैदराबाद के प्रशंसकों को समर्पित किया और 100 रन पुरे करने के बाद ऑरेंज आर्मी के लिए एक नॉट निकाला।

अभिषेक अब तक इस सीजन में काफी संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे थे, लेकिन शनिवार को आखिरकार उन्होंने वापसी की और पंजाब के खिलाफ महज़ 55 गेंदों में 141रनों का स्कोर बनाया। अभिषेक ने शतक पूरी करने के बाद अपनी जेब से एक नोट निकाला जिसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर उनके पास पहुंचे और नोट मांगा। श्रेयस ये जानने के लिए उत्सुक थे की इस पर क्या लिखा है।

श्रेयस, जिन्होंने खुद उस मैच में 36 गेंदों पर 82 रन बनाकर बेहतरीन प्रदर्षन किया, अभिषेक द्वारा SRH फैंस को समर्पित नोट को देखकर अपनी उत्सुकता को छुपा नहीं पाए। अय्यर को अभिषेक  माँगता देखकर सभी की हंसी फूट पड़ी।

अभिषेक ने अपनी शानदार पारी के दौरान 14 चौके और 10 छक्के लगाए। अभिषेक ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "टीम और कप्तान को स्पेशल मेंशन। बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, फिर भी माहौल अच्छा था। यह हम दोनों के लिए एक खास दिन था। अगर आपने मुझे करीब से देखा है, तो मैं विकेट के पीछे कभी नहीं खेलता। लेकिन मैं कुछ ऐसे शॉट  लगाना चाहता था जो इस विकेट पर बहुत आसान हों। इससे हम दोनों को मदद मिली।"

Abhishek Sharma

अपने माता-पिता के मैदान पर होने पर अभिषेक ने कहा, "मैं उनका इंतज़ार कर रहा था। मेरी पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतज़ार कर रही थी क्योंकि वो SRH के लिए भाग्यशाली थे। 

अपनी पारी के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, " यह बहुत खास है क्योंकि मैं हार के सिलसिले को तोड़ना चाहता था। लगातार चार मैच हारना बहुत मुश्किल था। लेकिन हमने टीम में इसके बारे में कभी बात नहीं की। " 

SRH vs PBKS

इस पारी के साथ अभिषेक ने इतिहास रच दिया और आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया। उन्होंने आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 132 रन बनाए थे। आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 175* रन बनाए थे।