Sam Curran Image Source: Social Media
IPL 2025

पंजाब किंग्स प्रबंधन से भिड़े सैम करन, 88 रन की पारी के बाद विवाद

पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान करन ने किया विवाद का सामना

Darshna Khudania

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में सैम करन ने 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली। करन ने 47 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा। हालांकि, आउट होने के बाद करन और पंजाब किंग्स के प्रबंधन के बीच विवाद हुआ, जो उनके पूर्व कप्तान होने के कारण और भी दिलचस्प बन गया।

गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल 2025 के 49वें मैच के दौरान सैम करन ने आईपीएल लीग में अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इंग्लिश ऑलराउंडर ने 47 गेंदों में 88 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

सैम करन ने इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। पॉवरप्ले में उनकी टीम ने 48 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद सैम बल्लेबाज़ी करने आए और अपनी टीम को वापसी दिलाई। सैम ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 78 रन की मज़बूत साझेदारी करके टीम को वापसी दिलाई और पंजाब की गेंदबाज़ी पर दबाव बनाया।

Sam Curran

16वें ओवर की पहली दो गेंदों पर सैम ने दो छक्के लगाए, हालांकि तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शानदार डाइविंग करके ओवर में तीसरा छक्का लगने से बचाया। लेकिन करन ने अगली दो गेंदों पर गैप निकाला और उस ओवर में 26 रन बटोरे। करन की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने अर्शदीप को वाइड फुल टॉस का सहारा लेने पर मज़बूर कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें आठ गेंदे फेंकनी पड़ी क्यूंकि दो डिलीवरी वाइड थी।

18वें ओवर में करन आखिरकार अपनी विकेट गंवा बैठे। मार्को जेनसन की बाउंसर ऊपर नीचे झुकने की कोशिश करते हुए उनके बल्ले का किनारा गेंद से लग गया। हालांकि आउट होने के बाद जब करन CSK के डगआउट में वापस जा रहे थे तो वो पंजाब किंग्स के प्रबंधन और प्रशंसकों के साथ मौखिक विवाद में शामिल दिखे। बता दे करन पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान रह चुके हैं।

Yuzvendra Chahal

इसके बाद, युजवेंद्र चहल जो की अब तक इस मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए थे, ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर एमएस धोनी से छक्का खाया, लेकिन दूसरी ही गेंद पर उन्हें कैच आउट कर दिया। चौथी गेंद पर उन्होंने दीपक हुड्डा का विकेट लिया, इसके बाद अगली ही गेंद पर अंशुल कंबोज आउट हो गए। नूर अहमद ने एक रन बनाने की कोशिश की, लेकिन उनका शॉट चूक गया और कैच आउट हुए, इस तरह चहल की हैट्रिक पूरी हुई जो की आईपीएल में उनकी दूसरी हैट्रिक थी।