उथप्पा ने अय्यर की कप्तानी की तारीफ में किया ट्वीट Source : Social Media
IPL 2025

श्रेयस अय्यर की कप्तानी पर बोले रोबिन उथप्पा, ट्वीट हुआ वायरल

उथप्पा ने अय्यर की कप्तानी की तारीफ में किया ट्वीट

Juhi Singh

आईपीएल 2025 का रोमांच अब चरम पर है और पंजाब किंग्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से पहली बार फाइनल में जगह बना ली है। इस सीजन टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में रही, जिन्होंने अपने बेहतरीन नेतृत्व कौशल से टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। पंजाब ने लीग स्टेज में कुल 14 मुकाबलों में से 9 में जीत दर्ज की और 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। हालांकि क्वालीफायर-1 में पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी के खिलाफ मुकाबला खेलने की तैयारी कर ली है, जो 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुंबई के खिलाफ रोमांचक जीत

क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 203 रन बनाए। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने क्रमशः 44-44 रन बनाए, वहीं नमन धीर (37 रन) और जॉनी बेयरस्टो (38 रन) ने भी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पंजाब किंग्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली, वहीं नेहाल वढेरा ने 48 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी ने पंजाब की जीत की नींव रख दी।

रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर की शानदार कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “यह मैंने बार-बार कहा है और फिर से बोल रहा हूं। अय्यर टीम इंडिया की कप्तानी अलग-अलग फॉर्मेट में करते हुए नजर आ सकते हैं। वह उतने अच्छे हैं।” उनका यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।