Riyan Parag Image Source: Social Media
IPL 2025

रियान पराग ने IPL में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने

रियान पराग की पारी के बावजूद राजस्थान की एक रन से हार

Darshna Khudania

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 95 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाकर इतिहास रचा। हालांकि, राजस्थान एक रन से हार गई। कोलकाता के हर्षित राणा ने पराग का अहम विकेट लिया और उनकी टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं।

4 मई (रविवार) को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच के दौरान राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने 45 गेंदों पर 95 रनों की मज़बूत पारी खेली। ये मुकाबला आईपीएल 2025 सीजन का 12वां मैच था, जो की ईडन गार्डन्स में खेला गया था। रियान पराग संजू सैमसन की अनुपस्थिति में राजस्थान का नेतृत्व कर रहे हैं।

रविवार को 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए और 6 चौके और 8 छक्के लगाए। पराग ने अपनी पारी के दौरान एक आईपीएल मैच में छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर इतिहास भी रच दिया। ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज़ बन गए।पराग ने 13वें ओवर में मोइन अली की आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए और फिर वरुण चक्रवर्ती द्वारा फेंके गए 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर छक्का लगाया।

Riyan Parag

IPL मैच में कुल पांच बल्लेबाज़ों ने अब तक लगातार पांच छक्के लगाए हैं, लेकिन पराग इस लीग में लगातार छह छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

अब तक कुल तीन बल्लेबाज़ों ने टी20I मैच के एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं जो है : युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और दीपेंद्र सिंह ऐरी। लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ आईपीएल मैच के एक ओवर में छह छक्के लगाने में सफल नहीं हुआ है।

Riyan Parag

पराग ने कोलकाता के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, हालांकि राजस्थान एक रन से मुकाबला हार गए। ईडन गार्डन्स में एक रन की हार राजस्थान की इस सीजन की 9वीं हार थी। 12 मैचों में छह अंकों के साथ वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। कोलकाता के लिए हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए, वही वैभव अरोड़ा ने एक विकेट लिया।

Harshit Rana

हर्षित राणा ने मैच के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग का अहम विकेट लिया था। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पराग ने वैभव के हाथों में गेंद थमा दी। ये जीत इस सीजन कोलकाता की पांचवी जीत थी। 11 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में छठे स्थान पर है और उनकी प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद अभी भी बनी हुई है।