Nitish Rana Image Source: Social Media
IPL 2025

राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल नितीश राणा की जगह 19 वर्षीय साउथ-अफ्रीकी खिलाड़ी को किया साइन

प्रीटोरियस बने राणा के रिप्लेसमेंट, राजस्थान की नई उम्मीद

Darshna Khudania

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी नितीश राणा चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीकी युवा खिलाड़ी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया गया है। राजस्थान पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और उन्हें लीग स्टेज में दो और मैच खेलने हैं। प्रीटोरियस का टी20 में शानदार प्रदर्शन रहा है।

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे नितीश राणा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। अब नितीश की जगह राजस्थान ने एक नए खिलाड़ी की घोषणा की है जो उनको रिप्लेस करेंगे। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अभी लीग स्टेज में उन्हें 2 और मैच खेलने है।

आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "राजस्थान रॉयल्स ने नितीश राणा के स्थान पर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया है, को चोट के कारण आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं।"

Lhuan-dre Pretorius

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस 19 वर्षीय दक्ष्णि अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जिन्हें राजस्थान ने उनके बेस प्राइस ₹30 लाख पर खरीदा गया था। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं। वो अब तक 33 टी20 मैच खेल चुके है और 911 रन बना चुके है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 है।

Lhuan-dre Pretorius

प्रीटोरियस घरेलू क्रिकेट में टाइटंस के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह SA20 लीग  में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते है। SA20 के नवीनतम सीजन में, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर रहे, उन्होंने 12 मैचों में 166.81 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 397 रन बनाए। 

Nitish Rana

बात करें नितीश राणा के आईपीएल करियर की तो उन्होंने 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। 2017 में IPL खिताब जीतने वाली मुंबई की टीम के लिए उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीजन 13 मैचों में 333 रन बनाए थे। 2018 में नितीश कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में शामिल हुए और अगले छह सालों में टीम के सबसे बेहतरीन प्लेयर साबित हुए। 2024 में KKR के साथ IPL ट्रॉफी जीतने के बाद नितीश 2025 में ₹4.20 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए। आईपीएल में अब तक 118 मैच खेलकर नितीश 2853 रन बना चुके है। उन्होंने 20 अर्धशतक लगाए है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन है।