केएल राहुल के नाबाद 57 रनों से दिल्ली ने लखनऊ को हराया Source : social media
IPL 2025

आईपीएल 2025: दिल्ली ने लखनऊ को हराया, केएल राहुल बने मैच के हीरो

केएल राहुल के नाबाद 57 रनों से दिल्ली ने लखनऊ को हराया

Juhi Singh

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के हीरो रहे केएल राहुल, जिन्होंने नाबाद 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। राहुल ने 42 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से ये पारी खेली और अंत तक टिके रहे। उनके साथ अभिषेक पोरेल ने भी शानदार 51 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 69 रनों की साझेदारी की, जिससे दिल्ली की जीत पक्की हो गई।

इस मैच में केएल राहुल ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की,उन्होंने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए और इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए। राहुल ने ये रिकॉर्ड 130 पारियों में पूरा किया, जबकि डेविड वॉर्नर को इसके लिए 135 पारियां लगी थीं। दिलचस्प बात ये रही कि ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ – वही मैदान जहां राहुल खुद पहले कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने उसी मैदान पर, अपनी पुरानी टीम के खिलाफ, इस खास रिकॉर्ड को बनाया।

वहीं लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी रही। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मार्करम ने 52 और मार्श ने 45 रन बनाए, लेकिन इनके आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और बड़ा स्कोर बनाने का मौका खो बैठी। आखिरकार, दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम किया