DC vs LSG Image Source: Cricket Kesari
IPL 2025

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज और LSG के बल्लेबाजों पर रहेगी सबकी नज़र

विशाखापट्टनम में दिल्ली और लखनऊ की रोमांचक भिड़ंत

Darshna Khudania

आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल करेंगे, जबकि लखनऊ की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी। दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा और दोनों ही नए कप्तानों के नेतृत्व में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है।

विशाखापट्टनम के मैदान में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मैच खेला जाएगा। डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे यह मैच खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला मैच है। दोनों ही टीमें नए कप्तान के नेतृत्व में मैदान में उतरेंगी। दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल के हाथों में होगी, तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी। ऋषभ को जहां आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने का अनुभव है, तो वहीं अक्षर पटेल के कंधों पर पहली बार कप्तानी का भार होगा।

Rishabh Pant

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं। 128 सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने अब तक 296 चौके लगाए हैं। अगर दिल्ली के सामने ऋषभ पंत चार चौके लगाते हैं, तो वह आईपीएल में 300 चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने 150 आईपीएल मैचों में 1653 रन बनाए हैं और 123 विकेट लिए हैं।

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती रही है। इस मैदान पर आईपीएल के 15 मैच खेले गए हैं। यहां पर रन चेज करने वाली टीम अधिकतर मैच जीतने में कामयाब रही है। आंकड़ों की बात करें, तो यहां पर 8 मैचों में से 7 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, सात मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने जीते हैं। यहां पर 2024 के एक आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

Axar Patel

आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीन मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं, तो वहीं दो मैच दिल्ली कैपिटल्स जीतने में सफल रही है।

इस टूर्नामेंट के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह पहला मैच बेहद जरूरी है। टीम अक्षर पटेल की कप्तानी में पहले मैच में जीत के साथ अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, ऋषभ पंत भी जीत के साथ खाता खोलना चाहेंगे।

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants

दिल्ली कैपिटल्स कागजों में मजबूत दिखती है। इसके पास अच्छे बल्लेबाजों के साथ अच्छी गेंदबाज भी हैं। दिल्ली के पास ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जो दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाने का माद्दा रखते हैं। तो दूसरी ओर से भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार नई गेंद से कमाल दिखाने में माहिर माने जाते रहे हैं। इसके अलावा नटराजन और मोहित शर्मा हैं, जो डेथ ओवर्स के जबरदस्त गेंदबाज माने जाते हैं। स्पिन के मोर्चे पर कुलदीप और अक्षर होंगे, जो बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते हैं।

लखनऊ के पास ऋषभ पंत के अलावा निकोलस पूरन और डेविड मिलर हैं। बल्लेबाजों की तिकड़ी मैदान में किसी भी खेल का रुख मोड़ने का दम-खम रखती है।

--आईएएनएस