SRH vs MI मैच में जसप्रीत बुमराह के इस व्यवहार से फैंस हुए नाराज  Image Source: Cricket Kesari
IPL 2025

SRH vs MI मैच में जसप्रीत बुमराह के इस व्यवहार से फैंस हुए नाराज

मैच के दौरान बुमराह के व्यवहार की हो रही है आलोचना

Darshna Khudania

मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम को फायदा हुआ, लेकिन मैच के दौरान उनके व्यवहार की आलोचना हो रही है। बुमराह ने 300 टी20 विकेट भी पूरे कर लिए और मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

बुधवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से मज़बूत जीत हासिल की जिसके बाद वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गए है। जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम को काफी फायदा हुआ है। हालांकि सनराइज़र्स के विरुद्ध मैच के दौरान अपने व्यवहार के लिए बुमराह की थोड़ी आलोचना की जा रही है। जब SRH के बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर ने बुमराह की गेंद पर छक्का लगाया तो अगली ही गेंद पर 31 वर्षीय गेंदबाज़ ने उन्हें एक तेज़ फुलटॉस गेंद फेंकी जो सीधा उनकी कमर के करीब लगी और वो ज़मीन पर गिर गए। हालांकि, बुमराह एक बार भी मनोहर के पास उनकी जांच करने नहीं गए और सीधा वापस अपने बोलिंग मार्क पर चले गए। बुमराह के इस व्यवहार की प्रशंसक काफी आलोचना कर रहे है।

मनोहर ने 13वें ओवर में बुमराह की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा था। अगली ही गेंद पर बुमराह ने यॉर्कर फेंकने का प्रयास किया, जो फुल टॉस साबित हुई और मनोहर को जा लगी, जिससे वो ज़मीन पर गिर पड़े। लेकिन मनोहर को देखने के बजाए बुमराह सीधा वापस चले गए। सोशल मीडिया पर फैंस बुमराह की इस प्रतिक्रिया से बिलकुल खुश नहीं थे। 

बुमराह ने इस मैच में अपने 300 टी20 विकेट भी पुरे कर लिए। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो चौथे भारतीय गेंदबाज़ बन गए है। मैच के दौरान बुमराह ने 4 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने हेनरिक क्लासेन का अहम विकेट हासिल किया जो की SRH के लिए एक शानदार पारी खेल रहे थे और 71 रन बना चुके थे।

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह IPL 2025 में अब तक पांच मैच खेल चुके है और 31.60 की औसत से पांच विकेट ले चुके है, जिसमें से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/25 रहा है। इस मैच के बाद बुमराह के नाम 238 मैचों में 300 विकेट हो गए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/10 रहा है। वह रविचंद्रन अश्विन (315 विकेट), भुवनेश्वर कुमार (318 विकेट) और युजवेंद्र चहल (373 विकेट) के साथ 300 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों की सूची में शामिल हो गए हैं।

बुमराह ने अब श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा की बारबारी भी कर ली है और मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट लेकर सयुंक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। बुमराह ने 138 मैचों में 22.78 की औसत से 170 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/10 रहा है। वो आईपीएल इतिहास में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।