Clash between Travis Head and Maxwell-Stoinis in SRH vs PBKS match Image Source: Social Media
IPL 2025

SRH vs PBKS के मैच में ट्रैविस हेड और मैक्सवेल-स्टोइनिस के बीच हुई झड़प

SRH के अभिषेक शर्मा की ऐतिहासिक पारी से पंजाब किंग्स को मात

Darshna Khudania

आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को शानदार रन चेज़ में मात दी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच मज़ाकिया नोकझोक भी देखने को मिली। अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रन बनाकर ऐतिहासिक पारी खेली और SRH ने आठ विकेट शेष रहते 246 रनों का लक्ष्य हासिल किया।

आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को शानदार रन चेज़ में मात दी, लेकिन इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्लेजिंग और मज़ाकियाँ नोकझोक भी देखने को मिली। SRH के ओपनर ट्रेविस हेड और PBKS के ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस पिच पर ही भीड़ गए थे। 9वें ओवर के दौरान हेड और मैक्सवेल के बीच कुछ कहासुनी हुई और अंपायर के बीच में आने से पहले स्टोइनिस भी इसमें शामिल हो गए। हालांकि ये सब कुछ एक मज़ाकियाँ नोकझोक ही लग रहा था। 

हेड ने मैच के बाद अवार्ड सरेमोनी में मैक्सवेल और स्टोइनिस के साथ हुई बातचीत के बारें में बताया। हेड ने कहा, "जब आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं, तो आप एक-दूसरे की अच्छाई और बुराई दोनों को सामने लाते हैं, कुछ ज्यादा गंभीर नहीं, बस थोड़ी-बहुत हंसी-मजाक होती है।"

Abhishek Sharma

मैच की बात करें तो SRH के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल इतिहास में सबसे शानदार पारियों में से एक खेली। सनराइज़र्स हैदराबाद ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट शेष रहते 246 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे सफल रन चेज़ किया है।

इस ऐतिहासिक चेज़ में प्रमुख बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 55 गेंदों पर 141 रन बनाकर अपने करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और उनके साथ ट्रेविस हेड ने दूसरे छोर ने पारी संभालते हुए आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी की।

Shreyas Iyer

टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स ने आक्रामक बल्लेबाज़ी की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली और अंत में मार्कस स्टोइनिस की कमियो पारी की बदौलत टीम का स्कोर 245 तक पहुंच गया। दूसरी पारी में भी ये स्पष्ट हो गया की ये पिच गेंदबाज़ो को कोई मदद नहीं देगी।

Abhishek Sharma with Travis Head

अभिषेक और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले ही ओवर ने हमला बोला और मैच को एकतरफा बना दिया और सनराइज़र्स ने 8 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया।