हार के बावजूद CSK के लिए उम्मीद की किरण बने सुरेश रैना Source : Social Media
IPL 2025

Chennai Super Kings ने हार के बावजूद जगाई उम्मीद, Suresh Raina ने Dhoni का किया बचाव

हार के बावजूद CSK के लिए उम्मीद की किरण बने सुरेश रैना

Juhi Singh

आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए निराशाजनक रहा। टीम ने कुल 14 मुकाबलों में सिर्फ 4 जीत हासिल की और 10 हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वे पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहे। सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराकर विजयी विदाई तो ली, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण टीम पर सवालों की बौछार हुई। इस पूरे सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की काफी आलोचना हुई। टीम के फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनके फैसलों पर सवाल उठाए, साथ ही टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर भी कई चर्चाएं हुईं। लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने टीम और धोनी के पक्ष में आवाज उठाई है।

सुरेश रैना ने किया धोनी और CSK का बचाव

कमेंट्री करते हुए सुरेश रैना ने कहा, “अगर बाज चार दिन तक न उड़े तो इसका मतलब ये नहीं कि आकाश कबूतरों का है।” उन्होंने इस कहावत के जरिए यह बताया कि एक खराब प्रदर्शन का मतलब पूरी टीम या कप्तान की छवि खराब नहीं होती। रैना ने आगे धोनी की कप्तानी और उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, “महेंद्र सिंह धोनी बड़े खिलाड़ी हैं, उन्हें अभी खेलने दीजिए। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल ट्रॉफी दिलाई हैं, इसे सबको दिखाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धोनी के रिटायरमेंट के बारे में सवाल पूछना सही नहीं है और उनसे अब भी टीम के लिए खेलते रहने की उम्मीद रखनी चाहिए। सुरेश रैना का मानना है कि धोनी की कप्तानी में CSK अगले सीजन जबरदस्त वापसी करेगी।

आखिरी मुकाबले में CSK की शानदार जीत

सीजन के आखिरी मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो सही साबित हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की पूरी टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई। इस शानदार जीत के साथ CSK ने IPL 2025 से विदाई ली। हालांकि यह जीत टीम के लिए बहुत कुछ नहीं बदल पाई, लेकिन इस मैच ने दर्शाया कि टीम में अभी भी क्षमता है और अगले सीजन में वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।