Digvesh Rathi Image Source: Social Media
IPL 2025

दिग्वेश राठी की सजा पर विवाद के बाद IPL अंपायरों के लिए BCCI ने जारी किए नए निर्देश

दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन विवाद पर BCCI की नई गाइडलाइन्स

Darshna Khudania

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी को उनके नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए दो बार दंडित किया गया, जिसके बाद BCCI ने अंपायरों को खिलाड़ियों के जश्न पर नरम रुख अपनाने के निर्देश दिए हैं। दिग्वेश ने इस सीजन में 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग के अंपायरों को खिलाडियों के जश्न मानाने के मामले में थोड़ा नरम रुख अपनाने के निर्देश दिए है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने पिछले हफ्ते IPL अंपायरों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए है। ये निर्देश लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी पर लगाए गए जुर्माने के बाद हुई आलोचना के बीच सामने आया है, जिन्हें इस सीजन अपने नोटबुक सेलिब्रेशन मनाने के लिए दो बार दंडित किया गया है। दिग्वेश अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे है और सात मैचों में 9 विकेट लेकर सभी को काफी प्रभावित कर रहे है।

Digvesh Singh

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंपायरों को खिलाड़ियों के जश्न मानाने के मामले में नरम रुख अपनाने के लिए कहा गया है। अंपायरों को ये निर्देश इसलिए दिए गए है क्यूंकि इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी को उनके नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए दो बार दंडित किया गया। अपने घातक स्पेल के अलावा, दिग्वेश विकेट लेने के बाद अपने विवादस्पद जश्न के कारण भी सुर्खियों में हैं।

Digvesh Rathi

दिग्वेश ने अपना नोटबुक सेलिब्रेशन सबसे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान किया था। उन्होंने प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद अपने हाथ पर सिग्नेचर किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। उस मैच में उन्होंने नमन धीर का विकेट लेने के बाद इस तरह का जश्न मनाया। दोनों मौकों पर दिग्वेश पर आईपीएल की लेवल-1 आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

BCCI ने एक जारी की गई स्टेटमेंट में कहा, "यह इस सत्र में आर्टिकल 2.5 के तहत उनका दूसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्होंने दो डिमेरिट अंक अर्जित किए हैं, इसके अलावा एक डिमेरिट अंक उन्होंने 01 अप्रैल, 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एलएसजी के मैच के दौरान अर्जित किया था।" 

शनिवार को दिग्वेश राठी एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे जब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। लखनऊ अब तक सात मैचों में से 4 जीत चुकी है और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, वही राजस्थान रॉयल्स आठवें स्थान पर है।