Virat Kohli with Krunal Pandya Image Source: Social Media
IPL 2025

RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने कंटारा सेलिब्रेशन से उड़ाया केएल राहुल का मजाक

क्रुणाल पंड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच, RCB की शानदार जीत

Darshna Khudania

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। विराट कोहली ने अपने पांचवें अर्धशतक के साथ 434 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने मैच के बाद मजाकिया अंदाज़ में केएल राहुल के 'कंटारा सेलिब्रेशन' की नकल की।

रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में RCB ने छह विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल को बेहतरीन जवाब दिया। RCB ने दिल्ली से अपने घरेलु मैच में मिली हार का बदला लिया, जहाँ कैपिटल्स की जीत के बाद राहुल ने 'कंटारा सेलिब्रेशन' किया था। दिल्ली को हारने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए है।

ये सब बेंगलुरु में राहुल के जश्न से शुरू हुआ था, जिन्होंने अप्रैल में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के लिए 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उन्होंने चीन्नास्वामी को अपना मैदान घोषित किया। रविवार को कोहली ने दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद उसी तरह का मज़ाक किया। उन्होंने मैच के बाद मज़ाकिया अंदाज़ में वही सेलिब्रेशन किया और और फिर जल्द ही राहुल को गले लगा लिया, जिससे पुष्टि हुई की वो वास्तव में सिर्फ मज़ाक कर रहे थे।

रविवार को विराट ने आईपीएल 2025 में अपना पांचवां अर्धशतक लगाया। अब वो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और अब तक कुल 434 रन बना चुके है। मुकाबले में विराट अंत तक टिके हुए थे पर 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे।

Virat Kohli

अपनी स्लो-पेस्ड इनिंग के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, "मैं कोशिश करता हूं कि मैं अपने सिंगल और डबल को रोकूं नहीं और बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाता रहूं। इस साल आप बस आकर बल्लेबाजी नहीं कर सकते, आपको परिस्थितियों का आकलन करना होगा, उन्हें समझना होगा और फिर उसके अनुसार योजना बनानी होगी।"

Krunal Pandya

मैच की बात करें तो मेज़बान टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था। पोरेल ने तेज़ शरूआत करते हुए 22 रन बनाए लेकिन पॉवरप्ले में ही आउट हो गए। करुण नायर केवल 4 रन ही बना पाए। वही केएल राहुल 41 रनों की पारी खेलकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। हालांकि दिल्ली एक बड़ा लक्ष्य नहीं खड़ा कर पाई और 162 रन ही बना पाई। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों में 73 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और साथ ही 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट भी लिए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए क्रुणाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।