RCB की जीत के जश्न में बेंगलुरु में उमड़ी जनता Source : Social Media
IPL 2025

18 साल का सपना हुआ पूरा, RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु में निकली भव्य विजय परेड

RCB की जीत के जश्न में बेंगलुरु में उमड़ी जनता

Juhi Singh

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद जब RCB ने पंजाब किंग्स को फाइनल मुकाबले में 6 रन से हराकर खिताब जीता, तो सिर्फ टीम ही नहीं, बल्कि लाखों फैंस की भावनाएं भी छलक उठीं। जीत के बाद अब बारी थी जश्न की और वो जश्न 4 जून 2025 को दोपहर 3:30 बजे से RCB की भव्य विजय परेड बेंगलुरु की सड़कों पर शुरू होगी।

ये परेड विधान सौधा से शुरू होकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जाएगी। ओपन-टॉप बस में सवार विराट कोहली, रजत पाटीदार, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पांड्या और पूरी RCB टीम ट्रॉफी के साथ पूरे शहर को अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए दिखाएगी।

सड़कों पर हजारों फैंस RCB की झलक पाने के लिए उमड़ेंगे। हर ओर सिर्फ लाल रंग की जर्सियां, "ई sala cup namdu " के नारे और ट्रॉफी के साथ मुस्कुराते खिलाड़ियों की तस्वीरें होने वाली है। बता दें RCB की टीम ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर परेड की लाइव अपडेट्स और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस परेड का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। वहीं RCB की पूरी टीम कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया से भी मुलाकात करेंगे।