11 दिसंबर, बुधवार को ज़िम्बाब्वे और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जायेगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच लगभग ढाई साल के बाद पहली टी20I भिड़ंत होगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा। आइयें जानते है इस मैच की भविष्यवाणी, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी XI।
पहले टी20I का पूर्वावलोकन
इस हफ्ते की शुरुआत में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 मुकाबले में मात दे दी और घरेलु मैदान पर सीरीज में व्हाइटवॉश से बच गए। कुछ महीनों पहले ज़िम्बाब्वे की टीम ने ICC पुरुष T20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका ग्रुप बी क्वालीफायर में भी पहला स्थान हासिल किया था। अब कप्तान सिकंदर रज़ा अपनी टीम के साथ इस सीरीज में भी उत्साह के साथ उतरेंगे। तदीवानाशे मारुमानी टीम की बल्लेबाज़ी और रिचर्ड नगारवा गेंदबाज़ी का नेतृत्व करते दिखेंगे।
अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पिछली दो टी20I सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की है। इस साल जून में हुए 2024 के टी20 विश्व कप में भी अफ़ग़ानिस्तान सेमीफइनलिस्ट रहे थे। ऑल-राउंडर रशीद खान की अगुवाई में अफ़ग़ानिस्तान घर के बाहर एक और टी20 सीरीज जीतने का लक्ष्य रखेगी। रहमानुल्लाह गुरबाज़ और मोहम्मद नबी और फ़ज़लहक फ़ारूकी मैच में ज़रूरी प्रभाव डालने में सक्षम होंगे।
हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे अब तक 28 बार एक दूसरे का आमना-सामना कर चुके है जिसमें से 10 बार अफ़ग़ानिस्तान को जीत मिली है और 18 बार ज़िम्बाब्वे को।
पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब ने पिछले कुछ महीनों में काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबलों की मेज़बानी की है। यहाँ की पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी है जो बल्लेबाज़ों को बेहतरीन स्ट्रोक्स खेलने में मदद करेंगे। पिछले आठ टी20I मैचों में इस वेन्यू पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रहा है।
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग XI:
तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, वेस्ली माधेवेरे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मासाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, टिनोटेंडा मापोसा
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI:
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हशमतुल्लाह ज़ज़ई, दरविश रसूली, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान
फैंटसी XI: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़, तदिवानाशे मारुमानी, रयान बर्ल, राशिद खान, ब्लेसिंग मुजाराबानी, फजलहक फारूकी