Fantasy

Emerging Asia Cup 2024 : SL vs BAN में जो जीतेगा उसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

22 अक्टूबर, मंगलवार को श्रीलंका ए का मुकाबला बांग्लादेश ए से ओमान के अल अमराट स्टेडियम में होगा

Darshna Khudania

एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024: 22 अक्टूबर, मंगलवार को श्रीलंका ए का मुकाबला बांग्लादेश ए से ओमान के अल अमराट स्टेडियम में होगा | दोनों टीमें अपने शुरुआती दो मैच में से एक जीतकर इस मुकाबले में उतर रही है | श्रीलंकाई टीम 2017 और 2018 में विजेता रही है | इस साल भी वो टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट टीमों में से एक है |

बांग्लादेश ए भी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है और उन्होंने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत हांगकांग के खिलाफ जीत की | हालांकि उन्हें अफगानिस्तान ए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा | मंगवार को जब दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने उतरेंगी तो एक मज़बूत जीत प्राप्त करने के मकसद से ही खेलेंगी |

श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए ने लिस्ट ए मैचों में सिर्फ एक बार ही एक दूसरे का आमना सामना किया है, जो की एसीसी मेन्स इमर्जिंग कप 2023 के ग्रुप स्टेज में हुआ था | उस मैच में श्रीलंका ए ने बांग्लादेश ए को 48 रनों से मात देकर जीत हासिल की थी |

यह मैच अल अमीरात स्टेडियम में खेल जाना है । इस पिच पर अब तक कुल 103 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें 43 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम की जीत हुई जबकि 59 मैच में रूम चेस करने वाली टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में। टॉस जीतकर दोनो टीम पहले बोलिंग करना पसंद करेगी।

श्रीलंका ए के पिछले पांच मैच:

इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के पहले दो मैचों में श्रीलंका ए को अफ़ग़ानिस्तान ए से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा और फिर उन्होंने हांगकांग पर 42 रनों से जीत हासिल की | इससे पहले श्रीलंका आए ने दक्षिण अफ्रीका के टूर में हिस्सा लिया था, जहाँ वो अपने पिछले तीन मुकाबलों में से दो जीते और एक में उन्हें मात मिली |

बांग्लादेश ए के पिछले पांच मैच:

बांग्लादेश ए ने हांगकांग के खिलाफ पांच विकेट की जीत के साथ अपनी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 की यात्रा शुरू की, पर वो अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ अपने 164 रन के टारगेट को डिफेंड करने में असफल रहे और उन्हें चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा | इस टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश ए ने पाकिस्तान का दौरा किया, जहाँ वो उनके खिलाफ अपना पहला वनडे मैच हारे | वही दूसरा और तीसरा वनडे मैच बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया |

श्रीलंका ए की संभावित प्लेइंग 11

यशोदा लंका, लाहिरू उदारा, नुवानिदु फर्नांडो, पवन रथनायके, साहन अरछिगे, अहान विक्रमासिंघे, रमेश मेंडिस, दूषन हेमंता, निमेष विमुक्ति, निपुण रणसीका, ईशान मलिंगा

बांग्लादेश ए की संभावित प्लेइंग 11

परवेज हुसैन एमोन, जिशान आलम, सैफ हसन, तौहीद हृदय, अकबर अली, शमीम हुसैन, महफुजुर रहमान रबी, अबू हीदर, रकीबुल हसन, रिपोन मंडल, अलिस अल इस्लाम

अब जानते हैं क्रिकेट केसरी की फैंटसी 11

अकबर अली,तौहीद हृदय,नुवानिदु फर्नांडो,यशोदा लंका, साहन अरछिगे, रमेश मेंडिस, महफुजुर रहमान रबी,दूषन हेमंता, रिपोन मंडल,ईशान मलिंगा,निपुण रणसीका

इस टीम के कप्तान होंगे साहन अरछिगे जबकि वाइस कैप्टन होंगे दूषन हेमंता