टी20I सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम की नजरें आज से होने वाली पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने पर रहेंगी। टी20 सीरीज के शुरूआती 2-0 से जीतने के बाद तीसरा टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं आज से दोनों टीम वाइट बॉल के लंबे फॉर्मेट में नजर आएँगी। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में यह दोनों ही टीम शिरकत करने वाली है और इस लिहाज से यह सीरीज दोनों टीम की तैयारी के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस सीरीज में पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम की एक बार फिर वापसी हुई है और वह जरूर इस मैच में कुछ बड़ा करना चाहेंगे। अफ्रीकी टीम में बतौर कप्तान तेम्बा बवुमा नज़र आने वाले हैं। दोनो टीम के रिकॉर्ड को देखते यह सीरीज काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है और फैंस जरूर इस सीरीज के लिए उत्साहित रहेंगे।
अब जानते हैं कैसा है पिच का हाल
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। अब तक यहां कुल 21 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें से 10 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने अपने नाम किये हैं जबकि 10 मुकाबलों में ही रन चेस करने वाली टीम की जीत हुई थी। बोलैंड पार्क शुरू से ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता रहा है। पिछले छह वनडे मैचों में से पांच मुकाबलों में 250+ स्कोरलाइन देखी गई है। हालांकि, डेथ ओवेर्स में गेंदबाजों को थोड़ी राहत मिलती है। रन चेज के दौरान गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है। ऐसे में दोनों टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।
अब जानते हैं दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स
यह दोनों टीम आज तक वनडे क्रिकेट में 83 बार आमने सामने आई हैं जिनमें से 30 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं वहीं 52 मुकाबलों में जीत दक्षिण अफ्रीकी टीम को मिली है।
दक्षिण अफ्रीका की प्रोबेबल प्लेइंग 11
तेम्बा बावुमा (कप्तान)
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
रासी वैन डेर डुसेन
एडेन मार्कराम
रियान रिकेल्टन
डेविड मिलर
ट्रिस्टन स्टब्स
मार्को जानसेन
केशव महाराज
तबरेज़ शम्सी
कगिसो रबाडा
पाकिस्तान की प्रोबेबल प्लेइंग 11
मोहम्मद रिज़वान (कप्तान)
अब्दुल्ला शफीक
सईम अय्यूब
बाबर आजम
कामरान गुलाम
आघा सलमान
उस्मान खान
शाहीन अफरीदी
नसीम शाह
हारिस रऊफ़
सुफियान मुक़िम
क्रिकेट केसरी की फैंटसी 11
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन, मोहम्मद रिज़वान
बैट्समैन - बाबर आज़म,रासी वैन डेर डुसेन, अब्दुल्ला शफीक
ऑलराउंडर - एडेन मार्कराम, सैम अयूब, मार्को जानसेन
बॉलिंग - कगिसो रबाडा, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह
हमारी फैंटसी 11 टीम के कप्तान होंगे मार्को जानसेन जबकि वाईस कैप्टेन होंगे सैम अयूब