दूसरे वनडे में मेजबान जिम्बाब्वे को अफगानिस्तान ने जिस तरह हराया उसके बाद उनकी टीम के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में ज़िम्बाब्वे को 232 रन से हराते हुए 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। अफगानिस्तान ने पहले तो सेदीकुल्लाह अटल के शतक और अब्दुल मलिक के 84 रन की बदौलत 286 रन बनाए जबकि गेंदबाजी के दौरान इस टीम ने ज़िम्बाब्वे के सभी बल्लेबाजों को सिर्फ 54 रन के अन्दर पवेलियन भेज दिया। आज दोनों टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा। ज़िम्बाब्वे इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने की कोशिश करेगा जबकि अफगानिस्तान की नज़र सीरीज 2-0 से जीतने पर होगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा। आइयें जानते है इस मैच की भविष्यवाणी, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी XI
क्या कहता है पिच का मिजाज
यह मैच एक बार फिर हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस पिच पर आज तक 199 ODI खेले गए हैं जिनमें 90 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 103 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम ने बाज़ी मारी है। यहां की सतह संतुलित होगी जिसमें तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को अच्छी मदद मिलेगी। रिकार्ड्स और हालिया परफॉरमेंस को देखते हुए दोनों टीमें इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।
ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान हेड 2 हेड रिकार्ड्स (ODI)
अगर दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स पर नज़र डालें तो इन दोनों के बीच आज तक 29 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 18 मुकाबले अफगानिस्तान ने जीते हैं वहीं 10 मुकाबलों में अफ्फ्गानिस्तान ने बाज़ी मारी है।
ज़िम्बाब्वे प्रोबेबल प्लेइंग 11
बेन करन, तदिवानाशे मारुमनी, डियोन मायर्स, क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, ब्रायन बेनेट, न्यूमान न्यामहुरी, रिचर्ड नगारावा, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मपोसा
अफ़ग़ानिस्तान प्रोबेबल प्लेइंग 11
सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हश्मातुल्लाह शहीदी, अजमातुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, इकरम अली खिल, राशिद खान (कप्तान), नावीद ज़ादरान, अल्लाह ग़ज़नफर, फजलहक फारूकी
अब जानते हैं हमारी आज की क्रिकेट केसरी फैंटसी 11
तदिवानाशे मारुमनी, सेदिकुल्लाह अटल,सीन विलियम्स, मोहम्मद नबी, सिकंदर रज़ा, अजमातुल्लाह ओमरजाई,राशिद खान, रिचर्ड नगारावा, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नावीद ज़ादरान, अल्लाह ग़ज़नफर
इस टीम के कप्तान होंगे अजमातुल्लाह ओमरजाई जबकि आप वाईस कैप्टेन के रूप में अल्लाह ग़ज़नफर को चुन सकते हैं।