AFG vs AUS Image Source: Punjab Kesari
Fantasy

AFG vs AUS: लाहौर में हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद, पिच रिपोर्ट और Fantasy XI

अफगानिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति, बारिश डाल सकती है खलल

Darshna Khudania

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 28 फरवरी (शुक्रवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का विजेता भारत और न्यूज़ीलैंड के साथ सेमीफाइनल में शामिल होगा। ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान, दोनों के पास ही नॉकआउट में जगह बनाने का मौका है। हालांकि अगर अफ़ग़ानिस्तान की टीम ये मैच हारती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया हार के बाद भी टूर्नामेंट में बनी रहेगी। 

ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच की प्रतिद्वंदिता अब तक एकतरफा रही है। अफ़ग़ानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को अब तक एक बार भी नहीं हराया है। दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 4 वनडे खेले है और वो चारों ऑस्ट्रेलिया ने जीते है।

मौसम और पिच रिपोर्ट 

Gaddafi Stadium

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी बेहतर है। इस स्टेडियम में खेले गए पिछले चार मैच काफी हाई-स्कोरिंग रहे है, जिसमें हर टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होने वाला आगामी मुकाबला भी काफी हाई-स्कोरिंग होने वाला है।

इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों का रिकॉर्ड बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों से बेहतर है। अब तक इस मैदान पर 71 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 36 जीते है। जबकि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 33 बार जीती है। 

अफ़ग़ानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश खेल बिगाड़ सकती है। शुक्रवार को लाहौर में पुरे दिन बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

ऑस्ट्रेलिया  की संभावित प्लेइंग 11:

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन

Cricket Kesari Fantasy Team

फैंटेसी XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़, जोश इंगलिस, ट्रैविस हेड (कप्तान), इब्राहिम जादरान, मार्नस लाबुशेन, हशमतुल्लाह शाहिदी (उप कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद