Shubman Gill Image Source: Social Media
Cricket

‘तुम्हें अपनी सोच बदलनी होगी’, Shubman Gill को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की सलाह

ब्रैड हैडिन का सुझाव: फील्डिंग स्टैंडर्ड्स पर सख्ती दिखाएं

Nishant Poonia

भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पर पहले टेस्ट में इंग्लैंड से पांच विकेट की करारी हार के बाद जमकर सवाल उठ रहे हैं। लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने शानदार बैटिंग करते हुए पांच सेंचुरी लगाई, लेकिन फिर भी खराब फील्डिंग की वजह से मैच हाथ से निकल गया। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में कम से कम आठ कैच टपकाए, जिसका फायदा इंग्लैंड ने पूरा उठाया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनर और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने शुभमन गिल को सीधे तौर पर सलाह दी है कि वो टीम में फील्डिंग स्टैंडर्ड्स को लेकर सख्ती दिखाएं। हैडिन ने कहा कि एक कप्तान की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वो अपनी टीम को मैदान पर भी टॉप लेवल पर ले जाए।

‘गिल को सोच बदलनी होगी’

ब्रैड हैडिन ने ‘विलो टॉक’ पॉडकास्ट पर कहा,

“हर बड़ी टीम की पहचान ये होती है कि वो शानदार फील्डिंग करती है। कोई भी दौर हो, कोई भी साल हो, ये एक बात हमेशा कॉमन रही है। गिल को अब अपनी टीम के लिए यही पहचान बनानी होगी। उसे अपनी और टीम की सोच में बदलाव लाना पड़ेगा।”

IPL को भी ठहराया जिम्मेदार

हैडिन ने आगे कहा कि इस साल IPL 2025 में भी फील्डिंग काफी खराब रही थी, जिसका असर अब टेस्ट में भी दिखा।

“अगर आप अच्छा फील्ड करना चाहते हो तो ये सब एटिट्यूड पर निर्भर करता है। आप मैदान से बाहर चाहे कितनी भी प्रैक्टिस कर लो, चाहे कितने भी कोच रख लो, अगर अंदर से जज़्बा नहीं होगा तो फर्क नहीं पड़ेगा। IPL में भी इस बार कैचिंग काफी खराब रही, ये भी इसकी एक वजह हो सकती है।”

Brad Haddin

बुमराह और बॉलिंग की कमजोरी

पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को रोकने में दम नहीं दिखाया। इंग्लैंड ने चौथी पारी में 371 रन का मुश्किल टारगेट महज़ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन डकेट ने 149 रन की शानदार पारी खेली। दिलचस्प बात ये रही कि डकेट को दोनों पारियों में जीवनदान मिला और उन्होंने कुल 211 रन बना डाले। आखिर में वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

भारत अब बर्मिंघम में कर रहा तैयारी

अब टीम इंडिया बर्मिंघम में अगले टेस्ट की तैयारी कर रही है। दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू होगा। गिल पर अब दबाव और बढ़ गया है कि वो टीम की फील्डिंग पर ज्यादा ध्यान दें ताकि सीरीज में वापसी की उम्मीद बनी रहे।

इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट के लिए:

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शुएब बशीर, जैकब बेटेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

अब देखना होगा कि क्या शुभमन गिल कप्तान के तौर पर अपनी टीम की फील्डिंग और माइंडसेट में बदलाव ला पाएंगे या फिर सीरीज इंग्लैंड की मुठ्ठी में ही चली जाएगी।