भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण का मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में खेला गया था। इस मैच की शुरुआत में पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। मगर भारत की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते हुए मैच का रुख पलट दिया।
खासतौर पर अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इतना ही नहीं उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पाकिस्तानी टीम को 'L' भी दिखाया। मगर इस 'L' का मतलब क्या है? रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद अभिषेक ने खुद दिया है।
फिफ्टी के बाद दिखाया 'L'
युवा भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरो रहे। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल 39 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली। क्या पेसर क्या स्पिनर अभिषेक ने सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया।
इसी बीच एक घटना पर सभी का ध्यान गया। अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद अभिषेक ने हाथ से 'L' का इशारा किया और मैच खत्म होने के बाद खुद ही इसका मतलब भी बताया।
क्या है 'L' का मतलब?
बीसीसीआई द्वारा शेयर किये गए एक वीडियो में कप्तान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान सूर्या ने अभिषेक से पूछा कि वे अक्सर बड़ी पारी खेलने के बाद L वाला सेलिब्रेशन करते हैं, इसका क्या मतलब है?
इसका जवाब देते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा, "ये L है और L का मतलब लव, हमारे जो चाहने वाले हैं, हमारी इंडियन टीम को जो चाहने वाले हैं और जो आईपीएल में हमें सपोर्ट करते हैं, ये उनके लिए है।"
अभिषेक का कहने का मतलब है कि ये L पाकिस्तान के लिए नहीं है। इस L की मीनिंग लव है, जो वे भारतीय फैंस के प्रति दर्शाते हैं।