जल्द बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने वाली है जो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए बेहद जरूरी है और 22 नवंबर से सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम्स इस सीरीज को जितने के लिए अपना दम लगाएगी लेकिन इस बिच ऑस्ट्रेलिया में चल रहे भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के मुकाबले भारतीय टीम बोल बदलने को लेकर घेरे में आया था जिसपर अंपायर ने सवाल खड़े किये थे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नेइस विषय पर जयादा ध्यान नहीं दिया जिसके चलते पूर्व ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के दौरान अंपायरों द्वारा गेंद बदलने के मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को घेरा है।
वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से स्पष्ट करने कहा है कि जब अंपायरों ने गेंद बदली तो क्या हुआ। उन्होंने साथ ही कहा कि संचालन संस्था ने जितना जल्दी संभव हो सका उतनी जल्दी यह मामला दबा दिया। वार्नर ने कहा कि मामला खत्म कर दिया गया है क्योंकि भारत की सीनियर टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आने वाली है। मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस सीरीज से पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनौपचारिक टेस्ट हुआ। यह मसला पिछले सप्ताह मैकॉय में खेले गए चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन सामने आया था जब अंपायरों ने भारतीय टीम को अलग गेंद दी।
अंपायर शॉन क्रेग ने गेंद पर स्क्रैच मार्क दिखने के कारण गेंद बदली थी। हालांकि, भारतीय खिलाड़ी, विशेषकर ईशान किशन इस फैसले से नाखुश थे तथा इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसे मूर्खतापूर्ण फैसला करार दिया था। इस पर अंपायर ने ईशान को चुनौती भी दी थी। अंपायर और भारतीय खिलाड़ियों के बीच इसे लेकर बहस भी हुई थी, लेकिन अंपायर क्रेग ने खिलाड़ियों से कहा था कि यह बहस का मुद्दा नहीं
वार्नर ने कहा, मेरा मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अंतिम फैसला करना है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली है और इसलिए यह मामला जल्द से जल्द खत्म कर दिया गया। लेकिन अगर अंपायरों को लगता है कि कुछ हुआ है, तो मुझे यकीन है कि इस पर आगे की कार्रवाई होगी। मुझे लगता है कि अंपायरों या मैच