वरुण चक्रवर्ती ने IPL नियम पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस social media
Cricket

वरुण चक्रवर्ती ने IPL के एक नियम पर सवाल उठाया है, जो सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

वरुण चक्रवर्ती ने IPL नियम पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Juhi Singh

17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक बेहद दिलचस मुकाबला हुआ और एक ऐसी घटना घटी जो बहुत बड़ी तो नहीं लेकिन सोचने पे मजबूर जरूर करेगी आइये जानते है क्या हुआ ? दरसअल 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मुकाबला देखने को मिला जहाँ मुंबई इंडियंस के ओपनर, रायन रिकेल्टन, जीशान अंसारी की गेंद पर पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हुए। लेकिन थर्ड अंपायर ने देखा कि विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के ग्लव्स स्टंप के सामने थे, जो नियम के खिलाफ है। इसलिए, अंपायर ने इसे नो-बॉल और फ्री हिट घोषित कर दिया, और रिकेल्टन को आउट होने के बावजूद दोबारा बैटिंग के लिए बुलाया गया।​

लेकिन जरा सोचिये, जीशान अंसारी गेंदबाजी कर रहे थे। और हेनरिक क्लासेन के ग्लव्स स्टंप के सामने थे, जो नियम के खिलाफ है। तो यह यहाँ बॉलर कि क्या गलती यह तो विकेटकीपर से हुआ जिससे उस गेंदबाज की गेंद को नो बॉल करार दिया गया। अब इसको सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। वहीं इसको लेकर कोलकाता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "अगर कीपर के ग्लव्स स्टंप के सामने आ जाते हैं, तो इसे डेड बॉल माना जाना चाहिए और कीपर को चेतावनी दी जानी चाहिए। नो-बॉल और फ्री हिट नहीं। इसमें गेंदबाज की क्या गलती है?" उनकी इस बात ने क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना दिया है।​

वहीं अगर ICC के नियमों की बात करें तो, ICC के नियमों के अनुसार, जब तक गेंद बल्लेबाज के बल्ले या शरीर को छू न ले, विकेटकीपर को स्टंप के सामने आने की अनुमति नहीं है. इसलिए अगर गेंद फेंकते समय विकेटकीपर के ग्लव्स स्टंप के सामने हों, तो इसे अवैध डिलीवरी मानी जाती है और नो-बॉल घोषित कर दी जाती है.

अब अगर वरुण चक्रवर्ती की बात पर गौर किया जाए तो उनकी बात कही न कही सही लगती है। इस नियम के कारण गेंदबाज की गेंद पर बिना किसी गलती के भी नो बॉल पर अतिरिक्त रन मिल जाते हैं। इसके अलावा अगली गेंद पर बल्लेबाज को फ्री हिट का गिफ्ट भी मिलता है.हालांकि, दूसरी ओर, यह एक टीम गेम है। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी की कोई भी गलती पूरी टीम के लिए महंगी साबित हो सकती है।