पाकिस्तान के सलमान बट का विवादित बयान, वरुण चक्रवर्ती को कहा 'गली का गेंदबाज' source : social media
Cricket

Varun Chakaravarthy 'गली का गेंदबाज' है, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के सलमान बट का विवादित बयान, वरुण चक्रवर्ती को कहा 'गली का गेंदबाज'

Juhi Singh

आज से 4 साल पहले ठीक इसी दुबई की मैदान पर जिस वरुण चक्रवर्थी ने बहुत सारी टीम दिक्कतों का सामना किया था। उन्होंने आज उसी मैदान पर टीम इंडिया को एक अहम मुकाबले में जीत दिलवाई है जी हाँ इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया. और इस जीत के असली हीरो थे, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती। "वरुण चक्रवर्ती, जिनकी गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह से परेशान कर दिया, और आखिरकार टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस मैच में वरुण ने जो किया, वो उनकी कड़ी मेहनत और वापसी की कहानी को बयां करता है।"

लेकिन क्या आप जानते हैं, वरुण चक्रवर्ती का ये करियर इतना आसान नहीं था। 2021 T20 वर्ल्ड कप में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, तो वह मैच वरुण के लिए बिल्कुल अलग था। उस समय, वरुण ने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट नहीं लिया था और 4 ओवर गेंदबाजी की थी और 33 रन खर्च किए थे। उस मैच के बाद, वरुण चक्रवर्ती पर पाकिस्तान में जमकर मजाक उड़ाया गया था। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने तो उन्हें 'गली का गेंदबाज' तक कह दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में हर बच्चा स्ट्रीट क्रिकेट में ऐसी गेंदबाजी करता है।

लेकिन वरुण ने कभी हार नहीं मानी। और आज, चार साल बाद, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने न सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत का फल पाया, बल्कि टीम इंडिया के लिए एक शानदार प्रदर्शन भी किया। वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 10 ओवर में सिर्फ 42 रन खर्च किए और 5 अहम विकेट चटकाए। उनका शानदार प्रदर्शन, जिसमें उन्होंने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को आउट किया, टीम इंडिया की जीत का अहम हिस्सा रहा। "इस अद्भुत प्रदर्शन के साथ, वरुण चक्रवर्ती ने एक खास लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली। वह भारत के दूसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में 5 विकेट हासिल किए। इससे पहले यह कारनामा मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ किया था।"

वरुण ने पिछले साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए टीम में वापसी की थी. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बुरे सपने को पीछे छोड़ते हुए वरुण ने 3 साल बाद टीम में वापसी की.उसके बाद से वह पीछे मुड़कर नहीं देख रहे हैं. वह लगातार टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते जा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच में वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. वह चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा (2013) और मोहम्मद शमी (2025) के बाद पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.