Team India  Images Source - Social Media
Cricket

टीम इंडिया से बाहर हुआ तिहरा शतकधारी, RCB का यह खूंखार खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

करुण नायर का वेस्टइंडीज दौरे से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

Rahul Karki

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र यानि 2025 - 26 साइकिल में टीम इंडिया को अपनी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है। इंग्लैंड दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए यह नई चुनौती होगी।

हालाँकि, इस महत्वपूर्व सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के लिए तिहरा शतक जड़ चुके एक धाकड़ खिलाड़ी को स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।

Team India

बाहर होगा तिहरा शतकधारी

33 साल के करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाकर इसी साल इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय खेमे में जगह हासिल की। मगर वहां वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा और शायद यही वजह है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से ड्रॉप किया जाना लगभग तय हो चुका है।

रिपोर्ट्स के अनुसार करुण को ड्रॉप करने के पीछे सिर्फ रन न बनाने का कारण नहीं है। बल्कि उनके आउट होने के तरीके ने भी उनकी क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं। आपको याद दिला दें कि करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार तिहरा शतक जड़ा था। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने के लिए लगभग 9 साल का इन्तजार करना पड़ा। 

RCB स्टार को मिलेगी जगह

करुण नायर की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल को मौका दिया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ जारी घरेलू आधिकारिक टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन दिखाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 281 गेंदों में 150 रन की शानदार इनिंग खेली थी।

इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी की भी वापसी लगभग तय मानी जा रही है। वहीं, ऋषभ पंत का वेस्टइंडीज दौरे तक ठीक हो पाना संभव नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में ध्रुव जुरेल मुख्य विकेटकीपर की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।