Cricket

बांग्लादेश को हराकर WTC पॉइंट्स टेबल में South Africa की लंबी छलांग, इस टीम को लगा झटका

बांग्लादेश पर जीत से WTC में दक्षिण अफ्रीका की बड़ी छलांग

Anjali Maikhuri

जल्द वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है जिसके लिए सभी फाइनल तक पहुंचने के लिए जोर शोर से तैयारी में लगी है वही जहा एक तरफ टेबल टोपर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में जीतने को बरकार है वहीं दूसरी और एक ऐसी टीम है जो धीरे धीरे टॉप की तरफ छलांग लगा रही है साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का समीकरण बदल दिया है।

एडेन मार्करम की टीम ने दूसरा मुकाबला पारी और 273 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले टीम ने मेजबानों को सात विकेट से हराया था। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। आठ में से चार जीत के साथ उनका अंक प्रतिशत भी बेहतर हो गया है।

वहीं, बांग्लादेश आठवें पायदान पर है और फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। बता दें कि, डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला अगले साल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल 62.82 अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका के टॉप टीम्स कुछ इस प्रकार हैं - भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका,न्यूजीलैंड, इंग्लैंड ,पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज