दोहरे शतक के बाद रायन रिकलटन Source : Social Media
Cricket

PAK vs SA: रायन रिकलटन के दोहरे शतक से दक्षिण अफ्रीका 600 पार, पाकिस्तान की हालत खराब

रिकलटन, बवूमा और वेरेन के शतकों से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा

Ravi Kumar

रायन रिकलटन (259) के दोहरे शतक के बाद तेम्बा बवूमा (106) और काइल वेरेन (100) के शतकीय प्रहारों की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 615 रनो का पहाड़ सा स्कोर खड़ कर लिया और दिन के खेल के अंतिम सत्र में मेहमान टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाजों को 64 रन पर आउट कर मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। दिन का खेल खत्म होने के समय बाबर आजम 31 और मोहम्मद रिजवान बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। आज के खेल का मुख्य आकर्षण रायन रिकलटन का दोहरा शतक रहा। 

विकेट सेलिब्रेट करते कगिसो रबाड़ा

उन्होने अपने कल के निजी स्कोर 176 रन से आगे खेलते हुये करियर का पहला दोहरा शतक जड़। उन्हे मीर हमजा ने अपना शिकार बनाया। रिकलटन ने 607 मिनट क्रीज पर बिताये और 343 गेंद खेलकर 29 चौके और तीन छक्के लगाये।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को आउट करने में पाकिस्तान के गेंदबाजों को खासा पसीना बहाना पड़। विकेटकीपर काइल ने रिकलटन के साथ तेज गति से रन बटोरे और अपना शतक नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से पूरा किया वहीं मार्को यानसन (62) ने 54 गेंदो की पारी में आठ चौके और तीन छक्के जड़।

दक्षिण अफ्रीका

विशालकाय स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही जब पारी के पहले ही ओवर में कप्तान शान मसूद (2) तेज गेंदबाज रबाडा का शिकार बन गये। नये बल्लेबाज कामरान गुलाम (12) को मार्को यानसन ने अपना शिकार बनाया। सउद शकील (0) भी रबाडा का शिकार बने। एक छोर में अनुभवी बाबर आजम मेजबान गेंदबाजों का सामना कर रहे थे।