भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच हर लिहाज से खास रहा। इस मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, लेकिन जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। दरअसल मैच के चौथे दिन जब गिल ने भारत की दूसरी पारी घोषित की, तब वह नाइकी की टी-शर्ट पहने नजर आए।
क्या है पूरा मामला?
जब शुभमन गिल वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को वापस बुलाकर पारी घोषित कर रहे थे, तभी कैमरा उनकी तरफ घूम गया। इस दौरान साफ दिखा कि गिल ने नाइकी की टी-शर्ट पहनी हुई है। अब यह बात इसलिए चर्चा में है क्योंकि BCCI ने 2023 में एडिडास के साथ पांच साल का करार किया है। इस करार के मुताबिक सिर्फ एडिडास ही भारतीय पुरुष, महिला और अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के लिए किट, ट्रेनिंग कपड़े और ट्रैवल ड्रेस बना सकता है।
इस हिसाब से गिल का मैदान पर नाइकी की टी-शर्ट पहनना नियमों के खिलाफ माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने नाराजगी जताई और BCCI से उम्मीद जताई कि वे इस पर एक्शन लेंगे। फैंस का कहना है कि गिल ने न सिर्फ ऑफिशियल स्पॉन्सर की ड्रेस पहनना भूल गए बल्कि उन्होंने सीधा एडिडास के कॉम्पिटीटर ब्रांड की टी-शर्ट पहन ली।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बावजूद विवाद
अगर मैदान की बात करें तो गिल ने बल्ले से कमाल कर दिया। उन्होंने पहली पारी में शानदार 269 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में भी धमाल मचाते हुए 161 रनों की पारी खेली। वह टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक ही मैच में दोहरा शतक और फिर दूसरी पारी में 150 से ज्यादा रन बनाए।
इतना ही नहीं, गिल भारत की तरफ से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस मैच में उन्होंने कुल 430 रन बनाए। इसके साथ ही वह भारत के कप्तान के तौर पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने विराट कोहली के 254 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 269 रन की विशाल पारी खेली।
आगे क्या होगा?
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में BCCI क्या कदम उठाती है। क्या गिल को चेतावनी दी जाएगी या उन पर कोई जुर्माना लगेगा? ऐसे मामलों में बोर्ड आमतौर पर खिलाड़ियों को चेतावनी देकर छोड़ देता है, लेकिन इस बार मामला इसलिए भी बड़ा हो सकता है क्योंकि गिल ने मैदान पर ऑफिशियल स्पॉन्सर की बजाय प्रतिद्वंदी ब्रांड की टी-शर्ट पहन ली।
कुल मिलाकर गिल का यह टेस्ट उनके करियर का सबसे यादगार मैच साबित हुआ। हालांकि, छोटी सी गलती की वजह से वह एक नई परेशानी में फंस सकते हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि बोर्ड इस मामले को ज्यादा लंबा न खींचे और गिल अपने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन पर ही फोकस कर सकें।