Cricket

भारत की हार पर छलका Sachin Tendulkar का गुस्सा

भारत की हार पर सचिन तेंदुलकर ने उठाए सवाल, कहा आत्मनिरीक्षण की जरूरत

Anjali Maikhuri

भारत को मिली शर्मनाक हार के बाद सभी काफी ज्यादा शर्मिंदा हैं चाहे भारतीय खिलाड़ी हो या पूर्व भारतीय खिलाडी सबने भारत की शर्मनाक हार पर जमकर रियेक्ट कर टीम की आलोचना की है भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी भारत की हार पर सोशल मीडिया पप्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज रविवार को खत्म हो गई। लगातार तीसरे मुकाबले में हार के साथ रोहित शर्मा की टीम ने 0-3 से सीरीज भी गंवा दी।

यह पहला मौका है जब भारत अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है। मुंबई टेस्ट के बाद दिग्गजों ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित से सवाल किए हैं। टॉम लाथम की कप्तानी में कीवियों ने रचा इतिहासन्यूजीलैंड ने वानखेड़े में 25 रनों से जीत के साथ भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। यह सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया।

उन्होंने न सिर्फ पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती, बल्कि टीम को क्लीन स्वीप भी किया। टॉम लाथम पहली बार टीम की कमान संभाल रहे थे और केन विलियम्सन मौजूद नहीं थे। इस सबके बावजूद न्यूजीलैंड ने कोई कसर नहीं छोड़ी और मुकाबला जीत लिया। नए कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया मेहमानों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन भारत का बल्लेबाजी क्रम तीनों ही मुकाबलों में विफल रहा।

न्यूजीलैंड भारत को तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली चौथी टीम है। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को चार बार, ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार और वेस्टइंडीज ने एक बार क्लीन स्वीप किया है। भारत की शर्मनाक हार पर अब दिग्गजों का गुस्सा फूटा है। हर किसी के लिए इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि मेजबान टीम 0-3 से सीरीज गंवा चुकी है। इसपर सचिन तेंदुलकर ने लिखा घरेलू मैदान पर 3-0 से हारना बहुत मुश्किल है और इसके लिए आत्मनिरीक्षण की जरूरत है।क्या यह तैयारी की कमी थी, क्या यह खराब शॉट चयन था या फिर मैच अभ्यास की कमी थी शुभमन गिल ने पहली पारी में लचीलापन दिखाया और ऋषभ पंत दोनों पारियों में शानदार रहे- उनके फुटवर्क ने चुनौतीपूर्ण सतह को पूरी तरह से अलग बना दिया। वह शानदार थे। पूरी सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए न्यूजीलैंड को पूरा श्रेय जाता है। भारत में 3-0 से जीतना सबसे अच्छा परिणाम है।