Rishabh Pant Image Source: Social Media
Cricket

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले Rishabh Pant, Jasprit Bumrah की मजेदार प्रतिक्रिया

बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड तोड़ पंत ने मचाया धमाल

Nishant Poonia

ऋषभ पंत जब भी मैदान पर होते हैं, कुछ न कुछ मजेदार जरूर हो जाता है। चाहे वो बैटिंग करें, विकेटकीपिंग करें या फिर सिर्फ मैदान पर खड़े हों, पंत का अंदाज ही ऐसा है। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ जब पंत ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया और फिर एक ऐसा नजारा दिखा दिया जिसे देखकर सब हंसने लगे।

दरअसल, पंत ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक कुल 23 छक्के मार दिए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही बेन स्टोक्स के नाम था जिन्होंने साउथ अफ्रीका में 21 छक्के लगाए थे। पंत ने चौथे दिन लंच से पहले ही इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

मैच की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प रही। भारत की पारी में पंत पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए। केएल राहुल का विकेट गिरते ही पंत मैदान पर उतरे और तुरंत ही गेंदबाज जोश टंग पर हमला बोल दिया। पहली बॉल पर वो चार्ज करते हुए एक फुलटॉस पर बल्ला घुमा बैठे लेकिन गेंद मिस हो गई। अगली गेंद पर उन्होंने डिफेंस किया और फिर चौथी बॉल पर शानदार पुल शॉट मारकर चौका जड़ा।

इसके बाद तो पंत का शो शुरू हो गया। अगली ही गेंद पर वो आगे बढ़े और मिड-ऑफ के ऊपर से जबरदस्त छक्का मार दिया। ये उनका इंग्लैंड में 22वां छक्का था और इसी के साथ उन्होंने स्टोक्स का रिकॉर्ड तोड़ा।

इसके बाद पंत ने बेन स्टोक्स को भी वही ट्रीटमेंट देने की कोशिश की लेकिन इस बार गेंद उतनी ऊंचाई नहीं ले पाई और सीधा मिड-ऑफ पर फील्डर के पास चली गई। हालांकि कैच टपक गया और पंत बच गए।

पंत यहीं नहीं रुके। उन्होंने फिर जोश टंग को चौका मारा और फिर एक घुटनों पर बैठकर जबरदस्त छक्का लगाया। इसके बाद ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भी नहीं छोड़ा और उनके ओवर में भी दो चौके जड़ दिए।

सबसे मजेदार नजारा आया 34वें ओवर की चौथी गेंद पर। पंत ने वैसा ही शॉट खेलने की कोशिश की जैसा उन्होंने दो साल पहले मारा था लेकिन इस बार उनका बल्ला हाथ से छूटकर सीधा स्क्वायर लेग की तरफ जा गिरा। पूरा एजबेस्टन मैदान हंसने लगा।

बुमराह की जबरदस्त रिएक्शन

सबसे शानदार रिएक्शन मिला जसप्रीत बुमराह से। भारतीय ड्रेसिंग रूम में बैठे बुमराह अपने हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। वहीं मोहम्मद सिराज भी हैरान होकर मुस्कुरा रहे थे।

जब लंच ब्रेक हुआ तो पंत 41 रन पर नॉटआउट थे और कप्तान शुभमन गिल 24 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। दोनों ने सिर्फ 53 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर डाली।

ऋषभ पंत की इस पारी ने न सिर्फ फैंस का दिल जीत लिया बल्कि क्रिकेट को भी फिर से थोड़ा मस्तीभरा बना दिया। शायद यही वजह है कि वो जहां भी होते हैं, वहां एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होती।