Rinku Singh  Image Source: Social media
Cricket

Asia Cup Playing 11 में नहीं मिलेगी Rinku को जगह,भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Rinku Singh के Asia Cup Selection पर उठे सवाल?

Anjali Maikhuri

Rinku Singh को भले ही Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें शुरुआती प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। पूर्व क्रिकेटर Aakash Chopra का मानना है कि Rinku को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा, “Rinku Singh, as a finisher, will be sitting out currently, and Shivam Dube will probably play at No. 7…”

Rinku Singh के पास शानदार हिटिंग स्किल्स हैं, और उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है। लेकिन हाल की बात करें तो उन्होंने पिछले 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है। यही नहीं, Rinku गेंदबाज़ी भी नहीं करते, जिससे उनका योगदान सिर्फ एक पक्ष तक सीमित हो जाता है।

Asia Cup 2025

टीम में बढ़ता Competition

Aakash Chopra ने ये भी कहा कि इस समय टीम में पहले से ही कई विकल्प मौजूद हैं। Hardik Pandya, Jitesh Sharma, और अब Shivam Dube जैसे खिलाड़ी भी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने साफ कहा कि “His number will come, but it can’t come so soon because there is no place.”

Rinku Singh की स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है क्योंकि बल्लेबाजी क्रम में पहले ही Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill और Suryakumar Yadav जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में Rinku के लिए टीम में स्थायी जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।

Hardik Pandya

वापसी की उम्मीद अभी भी ज़िंदा

हालांकि, Rinku Singh ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर वापसी का संकेत दिया है। उन्होंने एक घरेलू लीग मैच में 48 गेंदों पर 108* रन बनाकर दिखाया कि उनमें अब भी वही दम है। इससे पहले भी उन्होंने 27 गेंदों पर 57 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था।

Rinku Singh ने खुद कहा था कि जब उन्होंने अपना नाम एशिया कप की लिस्ट में देखा, तो उन्हें बहुत मोटिवेशन मिला और इसी आत्मविश्वास से उन्होंने शानदार पारी खेली। ये दिखाता है कि वे खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं।