RCB और PBKS के बीच मुकाबला: कौन बनेगा विजेता? source : social media
Cricket

RCB vs PBKS | Match Prediction | IPL 2025 Match - 34 | Fantasy XI | Pitch Report

RCB और PBKS के बीच मुकाबला: कौन बनेगा विजेता?

Juhi Singh

आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन में 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 18 अप्रैल को खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबले जीत चुकी हैं और आत्मविश्वास से भरी हुई हैं।

पिछले मुकाबलों की झलक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उनके होम ग्राउंड पर 9 विकेट से हराकर एक दमदार प्रदर्शन किया। वहीं, पंजाब किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को लो स्कोरिंग मुकाबले में 16 रन से हराकर जीत हासिल की। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में RCB और PBKS के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 16 मुकाबलों में RCB को जीत मिली है, जबकि 17 बार पंजाब किंग्स ने बाज़ी मारी है। यानी अब तक के रिकॉर्ड में पंजाब की टीम एक जीत से आगे चल रही है।

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां की छोटी बाउंड्री और सपाट पिच बल्लेबाज़ों को बड़े शॉट्स खेलने में मदद करती है। शुरुआत में तेज गेंदबाज़ों को थोड़ी स्विंग और सीम मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाज हावी होते जाते हैं। स्पिन गेंदबाज़ों को ओस की वजह से काफी मुश्किल होती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती है। मौसम की बात करें तो बेंगलुरु में हल्की बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और शाम को लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

पॉइंट्स टेबल की स्थिति

RCB ने रजत पाटीदार की कप्तानी में अब तक 6 मैचों में से 4 जीते हैं और टीम 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स, जो कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही है, उसने भी 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

पंजाब किंग्स

प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जेनसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

क्रिकेट केसरी की फेंटेसी 11

फिल साल्ट, श्रेयस अय्यर (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, ग्लेन मैक्सवेल, क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमा