Salman Ali Agha  Image Source - Social Media
Cricket

करारी शिकस्त के बाद बौखलाया पाकिस्तान! कप्तान सलमान का रोना-धोना शुरू

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

Rahul Karki

एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को रौंदने के बाद बीते रविवार को सूर्या एंड कम्पनी ने एक बार फिर पड़ोसी देश को 6 विकेट से पटखनी देकर टूर्नामेंट में खुद को अपराजित रखा है। इस बार भारत की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और शिवम दुबे रहे।

पहले गेंदबाजी करते हुए भारत की मुकाबले में शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं हुई। मगर हर गुजरते ओवर के साथ मैच भारत के हक़ में झुकता चला गया। हालाँकि, इसी बीच थर्ड अंपायर का एक फैसला काफी विवादित रहा और पाकिस्तानी कप्तान समेत उनकी पूरी आवाम इसी का दुखड़ा रोते नजर आ रहे हैं।

Sanju Samson

संजू के कैच पर उठे सवाल

पिछले मुकाबलों में मिली असफलता के बाद भारत के खिलाफ सैम अयूब की जगह साहिबजादा फरहान के साथ फखर जमन पारी का आगाज करने उतरे। मगर वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। पारी के तीसरे ही ओवर में हार्दिक पांड्या की एक स्लोवर गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई।

हालांकि, ग्राउंड अंपायर से अंतिम फैसला लेने से पहले मामला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया। जहाँ पहले एंगल से लग रहा था कि शायद गेंद दस्तानों में जाने से पहले जमीन पर टच हो गई थी। मगर दूसरे एंगल से साफ़ हो गया कि संजू सैमसन से एक दम क्लीन कैच पकड़ा है। मगर पाकिस्तानी कप्तान और आवाम यह हजम नहीं कर पाए। खुद फखर जमन भी इस फैसले से हैरान नजर आए।

मैच का बाद रोया रोना

मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से इस मुद्दे पर बात की और थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा "मैं इस फैसले के बारे में कुछ नहीं बोल सकता। साफतौर पर ये अंपायर का काम है। अंपायर गलतियां कर सकते हैं और मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि गेंद विकेटकीपर तक पहुंचने से पहले जमीन पर टच हो चुकी थी।"  

बहरहाल मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में अभिषेक और शुभमन की ताबड़तोड़ शुरुआत की बदौलत भारत ने 4 विकेट गंवाकर 7 गेंदे शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।