Rahul Dravid Image Source: Social Media
Cricket

राहुल द्रविड़ या जो रूट नहीं, ये खिलाड़ी है दुनिया का बेस्ट स्लिप फिल्डर, माइकल वॉन की राय

मार्क वॉ को माना गया अब तक का सबसे शानदार स्लिप मास्टर

Nishant Poonia

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में एक दिलचस्प बयान देकर क्रिकेट फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से दुनिया का अब तक का सबसे बेहतरीन स्लिप फील्डर कौन है। जबकि हाल ही में इंग्लैंड के जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की बराबरी की है। दोनों के नाम अब टेस्ट में 210 कैच हो गए हैं, लेकिन फिर भी माइकल वॉन की लिस्ट में ये दोनों टॉप पर नहीं हैं।

माइकल वॉन ने लिया मार्क वॉ का नाम

माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा कि बिना किसी शक या बहस के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ अब तक के सबसे बेहतरीन स्लिप फील्डर हैं। वॉन के इस बयान के बाद फैंस के बीच इसको लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है। कुछ फैंस ने उनसे सहमति जताई तो कुछ ने द्रविड़ और जयवर्धने जैसे खिलाड़ियों का नाम लिया।

क्या था मार्क वॉ का रिकॉर्ड?

मार्क वॉ ने अपने टेस्ट करियर में 128 मैच खेले और कुल 181 कैच पकड़े। खास बात ये रही कि वे ज्यादातर स्लिप में ही फील्डिंग करते थे और उनके हाथ इतने मजबूत माने जाते थे कि कई बार मुश्किल से मुश्किल कैच भी वो बड़ी आसानी से लपक लेते थे। उनकी स्लिप फील्डिंग के किस्से आज भी लोग याद करते हैं।

दुनिया में किसके नाम हैं सबसे ज्यादा कैच?

अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो श्रीलंका के महेला जयवर्धने इस मामले में सबसे आगे हैं। उनके नाम 440 कैच दर्ज हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 364, भारत के राहुल द्रविड़ ने 334 और मार्क वॉ ने 289 कैच पकड़े हैं। स्लिप फील्डिंग में सबसे ज्यादा भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाने वाले द्रविड़ को ‘द वॉल’ कहा जाता था। वहीं जो रूट अब द्रविड़ के टेस्ट कैच रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं।

Micheal Vaughan

भारत-इंग्लैंड टेस्ट में उठा मुद्दा

हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कैच टपकने की वजह से फील्डिंग पर सवाल उठे थे। दोनों टीमों के फील्डरों ने कई आसान कैच छोड़े जिससे मैच का रुख बदल सकता था। इसके बाद स्लिप फील्डिंग को लेकर चर्चा और तेज हो गई।

वॉन का बयान क्यों है खास?

माइकल वॉन खुद इंग्लैंड के सफल कप्तानों में से रहे हैं और क्रिकेट को करीब से समझते हैं। उनके इस बयान ने एक तरह से रूट और द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए मार्क वॉ को सबसे बड़ा स्लिप मास्टर बता दिया। उन्होंने लिखा, “मार्क वॉ बिना किसी बहस के अब तक के सबसे शानदार स्लिप फील्डर हैं।”

क्रिकेट में स्लिप फील्डिंग बहुत अहम होती है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में जहां नई गेंद पर कैच ज्यादा निकलते हैं। ऐसे में माइकल वॉन के इस बयान ने क्रिकेट प्रेमियों को फिर से पुराने मैचों और शानदार कैच की याद दिला दी है।