New Zealand Cricket Team Image Source: Social Media
Cricket

न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान, विलियमसन-ब्रेसवेल बाहर, अजाज़ पटेल की वापसी

विलियमसन और ब्रेसवेल की गैरमौजूदगी में न्यूज़ीलैंड की नई चुनौती

Nishant Poonia

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। ये दौरा जुलाई के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा। इस टीम में कई नई और पुरानी चेहरे शामिल हैं। सबसे बड़ी बात ये रही कि स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन और ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे।

मैट फिशर और जैकब डफी को बड़ा मौका

तेज़ गेंदबाज़ मैट फिशर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं जैकब डफी के भी इस दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने की उम्मीद है। न्यूज़ीलैंड के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने कहा, “मैट हमारे सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक है। उसमें X-फैक्टर है। हमारे पास तेज़ गेंदबाज़ों की लंबी लाइन है, अब उसमें मैट को भी जोड़कर अच्छा अनुभव देना चाहते हैं।”

विलियमसन-ब्रेसवेल क्यों नहीं खेल रहे?

केन विलियमसन और माइकल ब्रेसवेल ने पहले ही NZC को बता दिया था कि वो इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ लीग खेलेंगे। कोच वॉल्टर ने कहा, “ये फैसला उनके कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त ही हो गया था। वैसे भी ये टेस्ट ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए इस बार अलग तरह से सोचा गया।”

New Zealand Cricket Team

जेमिसन और सीयर्स भी नहीं होंगे दौरे पर

तेज़ गेंदबाज़ काइल जेमिसन भी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। वो अपने घर पर अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं बेन सीयर्स मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए चोटिल हो गए थे, इसलिए वो भी ज़िम्बाब्वे नहीं जा पाएंगे।

दो अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी

इस टीम में सबसे अच्छी बात ये रही कि बाएं हाथ के स्पिनर अजाज़ पटेल और बल्लेबाज़ हेनरी निकोल्स की वापसी हुई है। अजाज़ पटेल ने आखिरी बार टेस्ट दिसंबर 2024 में भारत के खिलाफ मुंबई में खेला था, जहां उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की थी। निकोल्स ने आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था।

ज़िम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल

न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 30 जुलाई से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में शुरू होगा। वहीं दूसरा टेस्ट भी इसी मैदान पर 7 अगस्त से खेला जाएगा।

न्यूज़ीलैंड की टेस्ट टीम:

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रूर्क, अजाज़ पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ और विल यंग।

अब देखना होगा कि न्यूज़ीलैंड की ये युवा और अनुभव का मिश्रण टीम ज़िम्बाब्वे में कैसा प्रदर्शन करती है। खासकर अजाज़ पटेल की वापसी से स्पिन डिपार्टमेंट मज़बूत होगा, वहीं मैट फिशर जैसे नए चेहरे को मौका मिलेगा खुद को साबित करने का। इस दौरे के ज़रिए न्यूज़ीलैंड अपनी बेंच स्ट्रेंथ भी मज़बूत करना चाहेगा।