कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल रिटेन्शन में श्रेयस अय्यर और मिचल स्टार्क समेत कई बड़े खिलाड़ियों को किया रिलीज़
रिटेंशन में 13.0 करोड़ में रिंकू सिंह केकेआर की सबसे पहली पसंद
12.0 करोड़ में वरुण चक्रवर्ती को किया गया रिटेन
12.0 करोड़ में ही सुनील नरेन बने केकेआर का हिस्सा
12.0 करोड़ में आंद्रे रसेल भी कोलकाता टीम से जुड़े
04.0 करोड़ में हर्षित राणा का कोलकाता ने थामा हाथ
04.0 करोड़ रूपये में रमनदीप सिंह अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बने केकेआर का हिस्सा
रिटेंशन में 69 करोड़ रूपये किये केकेआर फ्रेंचाइज़ी ने खर्च, 𝟓𝟏.𝟎 करोड़ का पर्स अभी शेष