जम्मू कश्मीर ने मुंबई को हराकर रंजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की source : social media
Cricket

Jammu Kashmir ने Mumbai को मुंबई में जाकर रौंदा, Ranji Trophy में हासिल की ऐतिहासिक जीत

जम्मू कश्मीर ने मुंबई को हराकर रंजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की

Juhi Singh

जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में मुंबई को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। यह जीत जम्मू कश्मीर के क्रिकेट इतिहास में एक मील का पत्थर बन गई है। बीकेसी मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में, मुंबई जैसी बड़ी और सफल टीम को हराना किसी चमत्कार से कम नहीं था।

6 इंटरनेशनल खिलाड़ी हुए जम्मू कश्मीर के सामने बेबस

6 इंटरनेशनल खिलाड़ी हुए जम्मू कश्मीर के सामने बेबस

मुंबई टीम का मजबूत संयोजन, लेकिन हार गई मुंबई की टीम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्ये रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम् दुबे, शार्दुल ठाकुर, और तनुष कोटियन जैसे दिग्गज थे, लेकिन जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने मिलकर उन्हें मात दे दी। मैच की चौथी पारी में जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला, हालांकि पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन थी, जम्मू कश्मीर के बल्लेबाजों ने इसे अपनी मजबूत बल्लेबाजी से हासिल कर लिया।

कैसा रहा मैच का हाल

कैसा रहा मैच का हाल

कठिन परिस्थिति में जीत शुभम खजुरिया ने 45 रन, विवरांत शर्मा ने 38 रन, और आबिद मुश्ताक ने 32 रन बनाए। इन महत्वपूर्ण पारियों के दम पर जम्मू कश्मीर ने मुश्किल लक्ष्य को 49वें ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई के गेंदबाज शम्स मुलानी ने 4 विकेट झटके, लेकिन फिर भी मुंबई की टीम को जीत नहीं मिल सकी। तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने मुंबई को सिर्फ 120 रनों पर आउट कर दिया था। इसके बाद, जम्मू कश्मीर ने 206 रन बनाकर मुंबई पर 86 रनों की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में मुंबई के 7 विकेट जल्द गिरने के बावजूद, शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 184 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने 135 गेंदों पर 119 रन बनाए, जबकि तनुष कोटियान ने 62 रन बनाए। हालांकि, तीसरे दिन पहले सेशन में मुंबई के बचे हुए तीन विकेट जल्दी गिर गए, और जम्मू कश्मीर को 205 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।

युधवीर सिंह चरक बने प्लेयर ऑफ द मैच

युधवीर सिंह चरक बने प्लेयर ऑफ द मैच

युधवीर सिंह चरक बने प्लेयर ऑफ द मैच जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज युधवीर सिंह चरक को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर मुंबई की मुश्किलें बढ़ाई।