Suresh Raina Image Source: Social Media
Cricket

IPL 2026: CSK की टीम में फेरबदल, रैना की नई भूमिका

CSK में रैना की वापसी, बल्लेबाजी कोच की भूमिका में दिख सकते हैं

Nishant Poonia

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2025 का सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम का खेल पहले जैसा मजबूत नजर नहीं आया और वो प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गई। अब खबरें आ रही हैं कि अगले सीजन के लिए CSK बड़ी तैयारी कर रही है और टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

रचिन रविंद्र को लेकर बड़ी खबर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र को टीम से बाहर कर सकती है। रचिन को लेकर अब दिल्ली कैपिटल्स की दिलचस्पी सामने आई है। दिल्ली को एक नए ओपनर की तलाश है और अगर फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किया जाता है, तो रचिन उनके विकल्प के तौर पर देखे जा सकते हैं।

रचिन रविंद्र ने IPL 2025 में चेन्नई के लिए कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 191 रन बनाए। उनका औसत करीब 27 का रहा और उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था जिसमें 65 रन नाबाद बनाए थे। इस प्रदर्शन के बाद CSK अब उन्हें ट्रेड कर सकती है।

डोनोवन फरेरा पर नजर

इधर CSK की नजर अब साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डोनोवन फरेरा पर बताई जा रही है। फ्रेंचाइज़ी चाहती है कि उनकी मिडिल ऑर्डर और मजबूत हो। फरेरा को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है ताकि टीम को एक ऐसा खिलाड़ी मिले जो तेजी से रन बना सके।

क्या वापस आएंगे सुरेश रैना?

CSK के लिए एक और बड़ी खबर ये है कि टीम के सबसे चहेते खिलाड़ी सुरेश रैना फिर से CSK का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, इस बार मैदान पर नहीं बल्कि बतौर बल्लेबाजी कोच। रिपोर्ट्स के मुताबिक CSK मैनेजमेंट उनसे बात कर रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले सीजन से रैना टीम के बैटिंग कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि खुद रैना ने अभी तक इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।

Chennai Super Kings

संजू सैमसन को लाने की तैयारी

इसके अलावा सबसे चौंकाने वाली खबर ये है कि CSK राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भी अपनी टीम में लाने की कोशिश कर रही है। IPL 2025 में संजू ने राजस्थान की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। अगर चेन्नई उन्हें अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो जाती है तो यह टीम के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है।

अगले सीजन की रणनीति पर फोकस

फिलहाल CSK मैनेजमेंट इस बात पर मंथन कर रहा है कि किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है और किन्हें रिलीज करना है। माही के बाद टीम को नई दिशा देने के लिए ये बदलाव काफी अहम माने जा रहे हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2026 में चेन्नई किस नई रणनीति के साथ उतरती है और क्या पुराने सुपर किंग्स के फैंस को फिर वही पुरानी जीत की खुशी दे पाती है या नहीं। इतना तो तय है कि इस बार CSK की टीम में कई बड़े चेहरे बदले हुए नजर आ सकते हैं।