सरफराज ख़ान Image Source: Social Media
Cricket

‘अगर भरोसा नहीं है तो भेजो ही मत’, सरफराज ख़ान को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

सरफराज की अनदेखी पर आकाश चोपड़ा का कड़ा सवाल

Nishant Poonia

इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित टेस्ट टीम में जगह न मिलने के बावजूद सरफराज खान ने मैदान पर शानदार जवाब दिया। बेकनहैम में इंडिया ए और मेन टीम के बीच खेले गए दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में सरफराज ने सिर्फ 76 गेंदों में शानदार शतक जड़ा, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इससे पहले भी उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कैंटरबरी में 92 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि इतने बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद सरफराज को टेस्ट टीम से बाहर रखने पर कई दिग्गज सवाल उठा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने खुलकर अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, “सरफराज ने अब तक कुछ गलत नहीं किया है। जिस एक मैच में खेला, उसमें 90 से ऊपर रन बनाए। फिर भी अगला मैच नहीं खिलाया गया और अब वो टेस्ट टीम का हिस्सा भी नहीं हैं।”

चोपड़ा ने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट को उसकी तकनीक पर भरोसा नहीं है, तो फिर उसे इंडिया ए के साथ भी भेजने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब आप मानते हैं कि वो रन बना सकता है, तभी तो इंडिया ए टीम में चुना गया है, तो फिर टेस्ट टीम में क्यों नहीं?

आकाश चोपड़ा

आकाश ने ये भी याद दिलाया कि अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में सरफराज ने दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे। उसके बाद उन्हें सिर्फ तीन और रेड-बॉल मैच खेलने को मिले और फिर लगभग छह महीने तक बाहर रहे। उन्होंने कहा, “अगर कोई खिलाड़ी रन बना रहा है, और फिर भी उसे नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, तो शक होता है कि उसके साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा।”

सरफराज की जगह अनुभवी करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है, जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इस फैसले को लेकर सिलेक्टर्स के चेयरमैन अजीत अगरकर ने कहा, “कई बार टीम मैनेजमेंट को फैसले लेने पड़ते हैं, जो किसी के लिए सही या गलत लग सकते हैं, लेकिन टीम के फायदे के लिए किए जाते हैं।”