ग्लेन मैक्सवेल Image Source: Social Media
Cricket

'मैंने IPL में Ricky Ponting को किया निराश', MLC में सेंचुरी बनाने के बाद बोले ग्लेन मैक्सवेल

रिकी पोंटिंग को निराश करने के बाद MLC में मैक्सवेल का धमाकेदार प्रदर्शन

Nishant Poonia

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में उनका बल्ला खूब गरज रहा है। वॉशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी करते हुए मैक्सवेल ने लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों में नाबाद 106 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 13 छक्के लगाए और अपनी टीम को 208/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद LA नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई और वॉशिंगटन फ्रीडम ने बड़ा मुकाबला आसानी से जीत लिया।

मैक्सवेल ने बताया – कैसे बदली बल्लेबाज़ी की रफ्तार

शुरुआत में मैक्सवेल की बल्लेबाज़ी धीमी थी। उन्होंने पहले 15 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदला और तूफानी अंदाज़ में पहली सेंचुरी जड़ी। मैच के बाद उन्होंने कहा, “मैंने खुद को टाइम दिया। कप्तान होने के नाते, आपको टीम को आगे ले जाना होता है। एक समय मुझे लगा कि अब मैं लय में हूं, और 155-160 का स्कोर दिमाग में था।”

IPL 2025 में खराब प्रदर्शन का मलाल

मैक्सवेल ने इस मौके पर ये भी माना कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपने कोच रिकी पोंटिंग को निराश किया। उन्होंने कहा, “भारत में मैं अच्छा खेल रहा था, लेकिन कभी-कभी नतीजे साथ नहीं देते। मैंने पोंटिंग को पिछले कुछ टूर्नामेंट में निराश किया है। पंजाब किंग्स के लिए बाद के मुकाबलों में नहीं खेल पाया। अब उम्मीद है कि वॉशिंगटन फ्रीडम में उनके साथ मिलकर एक और खिताब जीत सकें।”

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने सिर्फ 6 पारियों में 48 रन बनाए और फिर चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह मिचेल ओवेन को पंजाब किंग्स टीम में शामिल किया गया। श्रेस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 6 रन से हारकर गंवा दिया — यह वही टीम है, जिसके लिए मैक्सवेल पहले खेल चुके हैं।

MLC में जबरदस्त वापसी

टूर्नामेंट की शुरुआत में वॉशिंगटन फ्रीडम को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ करारी हार मिली थी, लेकिन उसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की। पिछले मैच में उन्होंने हेनरिक क्लासेन की टीम सिएटल ऑर्कास को हराया और अब वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका नेट रन रेट भी काफी बेहतर हुआ है, जो आगे चलकर प्लेऑफ में अहम भूमिका निभा सकता है।

मैक्सवेल की इस वापसी से ये साफ है कि भले ही उन्होंने IPL में अपने फैंस को निराश किया हो, लेकिन MLC में वो पूरी तरह तैयार हैं अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए — और शायद कोच रिकी पोंटिंग का भरोसा भी वापस जीतने के लिए।