Cricket

गुजरात टाइटंस ने राशिद खान और शुभमन गिल को किया रिटेन, शमी सहित स्टार फिनिशर रिलीज़

गुजरात टाइटंस ने शमी और मिलर को किया रिलीज़, राशिद और शुभमन गिल बरक़रार

Ravi Kumar

साल 2022 की चैंपियन गुजरात टाईटंस ने रिटेंशन में शुभमन गिल, राशिद खान जैसे दिग्गजों को रखा बरक़रार, लेकिन डेविड मिलर और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ी रिलीज़। इस आर्टिकल में जानिये गुजरात ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन और किसे किया रिलीज़।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल रिटेन्शन में मोहम्मद शमी और डेविड मिलर समेत कई स्टार खिलाड़ियों को किया रिलीज़

18.0 करोड़ में राशिद खान बने गुजरात की सबसे पहली पसंद

कप्तान शुभमन गिल को गुजरात ने 16.5 करोड़ में किया रिटेन, फिर मिल सकती है टीम की कमान

8.5 करोड़ में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन बने गुजरात टाईटंस टीम का हिस्सा

4 करोड़ में राहुल तेवतिया भी बने गुजरात फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा

4.0 करोड़ में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शाहरुख खान बने गुजरात का हिस्सा

रिटेंशन में 51 करोड़ का पर्स गुजरात ने किया खर्च, 𝟔𝟗.𝟎 करोड़ का पर्स लेकर ऑक्शन में उतरेगी गुजरात टाईटंस