भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। इस पर कप्तान शुभमन गिल ने साफ किया कि टीम इस मुकाबले में बल्लेबाज़ी को मज़बूती देना चाहती थी। गिल ने कहा कि वे कुलदीप को खिलाने के लिए बहुत उत्सुक थे, लेकिन बल्लेबाज़ी लाइनअप को लंबा करने के चलते उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी।
पहले मैच में हेडिंग्ले में मिली हार के बाद सभी को लगा था कि भारत टीम में कुछ बदलाव करेगा। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार कुलदीप यादव को मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया और उनकी जगह अक्ष दीप को शामिल किया। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन की भी छुट्टी हो गई। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला।
गिल ने टॉस के वक्त खोला राज
टॉस के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और प्रेजेंटर माइकल एथरटन ने सीधे-सीधे गिल से पूछ लिया कि कुलदीप जैसे शानदार गेंदबाज़ को बार-बार क्यों बाहर रखा जाता है। कुलदीप 2017 में डेब्यू के बाद से अब तक केवल 13 टेस्ट खेल पाए हैं। उनका पिछला टेस्ट पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ था।
इस सवाल पर शुभमन गिल ने कहा, “हम कुलदीप को खिलाने के लिए बहुत उत्सुक थे, लेकिन पिछले मैच को देखते हुए हमने तय किया कि हमें बल्लेबाज़ी में गहराई लानी है। यही वजह है कि वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया। वह बल्लेबाज़ी में भी अच्छा योगदान दे सकते हैं।”
बुमराह को क्यों दिया आराम?
गिल ने आगे बताया कि बुमराह को पूरी सीरीज़ को देखते हुए आराम दिया गया है। उन्होंने कहा, “अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाज़ी करते। इस पिच पर पहले दिन ही सबसे ज़्यादा मदद रहती है। हमने तीन बदलाव किए हैं। बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट ज़रूरी है। हमारे पास एक अच्छा ब्रेक था और ये मैच भी अहम है, लेकिन तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में है, जहां पिच तेज़ गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद करेगी। इसलिए हम बुमराह को वहां पूरी तरह फ्रेश रखना चाहते हैं।”
भारत की प्लेइंग इलेवन इस मैच में कुछ इस तरह रही:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्ष दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिध कृष्णा।
इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं:
इंग्लैंड ने पिछले मैच की जीत के बाद अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। उनकी टीम में ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर शामिल हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत की ये रणनीति कामयाब होती है और सुंदर की बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी टीम को फायदा देती है। इंग्लैंड इस सीरीज़ में 1-0 से आगे है और भारत को वापसी के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद ज़रूरी है।