पाकिस्तान क्रिकेट टीम Image Source: Social Media
Cricket

पाकिस्तान को दोहरे झटके: हारिस राउफ और शादाब खान चोटिल, बांग्लादेश सीरीज से बाहर होने के आसार

टीम से बाहर हारिस और शादाब, एशिया कप की तैयारियों पर असर

Nishant Poonia

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ही बुरी खबरें आनी शुरू हो गई हैं। टीम के दो बड़े खिलाड़ी — तेज गेंदबाज हारिस राउफ और उपकप्तान शादाब खान — चोट के चलते सीरीज से बाहर होते नजर आ रहे हैं। इससे न सिर्फ टीम की मौजूदा तैयारियों को झटका लगा है, बल्कि एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

हारिस राउफ को लगी हैमस्ट्रिंग की चोट

हारिस राउफ हाल ही में अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में खेल रहे थे। वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से मैदान पर उतरे थे। लेकिन 4 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। उन्होंने उस मैच में केवल एक ही ओवर डाला और फिर दर्द के चलते मैदान छोड़ना पड़ा। बाद की मेडिकल जांच में यह साफ हो गया कि वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे।

उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को टीम में शामिल कर लिया है। ऐसे में अब न सिर्फ वह MLC से बाहर हो गए हैं, बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी खेलने की संभावना बेहद कम है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। हालांकि पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया है, लेकिन खबरों के मुताबिक हारिस राउफ इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

शादाब खान, हारिस राउफ

हारिस राउफ का अब तक का रिकॉर्ड

हारिस राउफ ने अक्टूबर 2020 में पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू किया था। अप्रैल 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टी20 मुकाबला खेला। अब तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए 85 टी20 मैचों में 100 विकेट हासिल किए हैं। वहीं MLC में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, जहां उन्होंने 22 मैचों में 28 विकेट झटके।

शादाब खान भी तीन महीने तक बाहर

पाकिस्तान टीम के लिए एक और बुरी खबर शादाब खान को लेकर आई है। उपकप्तान और टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान दाएं कंधे की चोट से परेशान हैं। इंग्लैंड में डॉक्टरों ने जांच के बाद उनके कंधे की सर्जरी की सलाह दी है। इसी वजह से वह कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि उनका एशिया कप में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों पर असर

ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान टीम के अहम हिस्से हैं। खासकर हारिस राउफ की तेज गेंदबाजी और शादाब खान की ऑलराउंड क्षमता टीम के लिए कई बार मैच जीताऊ साबित हुई है। ऐसे में अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर निकली, तो पाकिस्तान को एशिया कप और वर्ल्ड कप में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी करें ताकि पाकिस्तान की तैयारियों को नया जोश मिल सके। फिलहाल टीम मैनेजमेंट दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर करीबी नजर बनाए हुए है।